Vitamin D की कमी से शरीर का ये हिस्सा हो जाता है कमजोर, इन तरीकों से रखें ध्यान

Vitamin D Deficiency Disease: Vitamin D deficiency makes this part of the body weak.. Vitamin D की कमी शरीर का ये हिस्सा हो जाता है कमजोर

Vitamin D की कमी से शरीर का ये हिस्सा हो जाता है कमजोर, इन तरीकों से रखें ध्यान

Vitamin D deficiency makes this part of the body weak

Modified Date: January 27, 2023 / 02:56 pm IST
Published Date: January 27, 2023 2:53 pm IST

Vitamin D Deficiency Disease: आजकल लोग अपने आप को फिट रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। रोजाना सुबह योग व्यायाम, बेहतर खान-पान और भी बहुत कुछ, लेकिन क्या आपने शरीर को मिलने वाले विटामिन्स के बारे में सोचा है। आज हम बात कर रहे हैं ‘विटामिन डी’ की जो हमारे शरीर के लिए एक अहम न्यूट्रिएंट है। अगर इसकी कमी हो जाए तो इम्यूनिटी पर काफी बुरा असर पड़ता है और संक्रमण से लड़ने की ताकत कम हो जाती है।

READ MORE: ‘कच्चा बादाम गर्ल’ Anjali Arora का देसी वीडियो वायरल, यूजर्स बोले – अरे बाप रे.. हद ही पार..!

Vitamin D Deficiency Disease:  ‘विटामिन डी’ की कमी होते हैं ये नुकसान

Vitamin D की कमी से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तो कम होती है। इसके साथ ही सबसे बड़ा नुकसान हड्डियों को होता है। ये कमजोर पड़ने लगती हैं और बोन फ्रेक्चर का खतरा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से सुस्ती, थकावट, चिड़चिड़ापन महसूस होता है।

 ⁠

Vitamin D Deficiency Disease: कैसे पूरी करें विटामिन डी की कमी

विटामिन डी (Vitamin D) के लिए आपको धूप में वक्त गुजारना पड़ेगा, क्योंकि सूरज की रोशनी हमारी शरीर में इस खास न्यूट्रिएंट की कमी को पूरा करती है। हमारे शरीर को रोजाना 600 UI विटामिन डी की जरूरत पड़ती है। धूप में बैठने के अलावा आप कुछ भोजन को खाकर भी इस पोषक तत्व को हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा ये टिप्स फॉलो करके भी आप Vitamin D की कमी पूरी कर सकते हैं।

READ MORE:  देसी भाभी ने छत पर कर दिया ऐसा कांड, कारनामा देख खुली की खुली रह गईं पड़ोसियों की आंखें

हर दिन आप धूप में कम से कम आधा घंटा गुजारें, कोशिश करें कि शरीर का जितना ज्यादा हिस्से को सूरज की रोशनी पड़े उतना ही अच्छा है।
जो लोग शाकाहारी हैं वो गाय का दूध, संतरे का जूस, होल ग्रेन और मशरूम सलाद को डेली डाइट में शामिल करें।
अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो डाइट में अंडे की जर्दी साल्मन और टूना मछलियों को शामिल करें।
रोजाना एक चम्मच लिवर ऑयल का सेवन करें, इससे विटामिन डी की डेली नीड का तकरीबन आधा हिस्सा मिल जाएगा।
जो लोग वीगन हैं उनके लिए फूड ऑप्शंस काफी कम हैं. वो बादाम मिल्क और सोया मिल्क का सेवन कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में