फेमस पर्यटक स्थल के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पंजाबी महिला समेत पुलिस ने दो को दबोचा
Sex racket in Manali: डीएसपी केडी शर्मा के अनुसार पंजाब की महिला होटल के प्रबंधक के साथ मिलकर देह व्यापार चलाती थी। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को दबोच लिया है। एक महिला को भी रेस्क्यू किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sex Racket Busted In Palghar/ Image Credit: IBC24 File
Sex racket in Manali: जाने माने पर्यटक स्थल मनाली में सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने बीती रात दबिश देकर मनाली के होटल में देह व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा किया है। आरोप में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से एक महिला को भी रेस्कयू किया है, जिससे जबरदस्ती यह कृत्य करवाया जा रहा था।
read more: UKPSC PCS Pre Result 2024: उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम रिजल्ट घोषित, इस तरह डाउनलोड करें PDF
आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराई गई महिला पंजाब की और युवक आनी का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि होटल में प्रबंधक का कार्य करने वाला आनी का युवक और पंजाब की महिला यहां पर देह कारोबार चला रहे थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के लोग देह व्यापार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिले थे और उन्होंने प्रदर्शन भी किया था। इस पर पुलिस ने बीती देर रात दबिश दी और होटल में सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश किया है।
डीएसपी केडी शर्मा के अनुसार पंजाब की महिला होटल के प्रबंधक के साथ मिलकर देह व्यापार चलाती थी। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को दबोच लिया है। एक महिला को भी रेस्क्यू किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



