भारी बारिश की वजह से राज्य में हुआ 6 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, खुद राजस्व मंत्री ने दिया ये बयान

Loss of more than 6 thousand crores in Himachal Pradesh: भारी बारिश की वजह से अब तक लगभग 6 हज़ार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

भारी बारिश की वजह से राज्य में हुआ 6 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, खुद राजस्व मंत्री ने दिया ये बयान

Loss of more than 6 thousand crores in Himachal Pradesh

Modified Date: July 26, 2023 / 07:27 pm IST
Published Date: July 26, 2023 7:27 pm IST

Loss of more than 6 thousand crores in Himachal Pradesh : शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार सुबह बादल फटने से क्षेत्र के कुछ मकानों और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा और इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दो पुल बह गए हैं और भुंतर-गड़सा सड़क कई स्थानों पर टूट गई है। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने 26 और 27 जुलाई को 12 में से आठ जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

read more : Gwalior News : नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

 

 ⁠

Loss of more than 6 thousand crores in Himachal Pradesh : प्रदेश में अभी तक हुई बारिश और तबाही में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। अभी तक कई खेतों की फसलें और व्यापार ठप हो गया है। इतना ही नहीं आवागमन जैसे साधनों पर प्रभाव पड़ा है। कई शहरों से सड़क संपर्क टूट गया है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारी बारिश की वजह से अब तक लगभग 6 हज़ार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अब तक करीब 188 लोगों की मृत्यु हुई है, 195 घायल हैं और 12 से ज्यादा लोग लापता हैं। बारिश अब भी जारी है, सभी विभाग अलर्ट पर है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years