Home » Hindi News Video » Alwar Murder Case: Blinded by love for a street vendor, wife played a bloody game... got her husband killed for Rs 2 lakhs, hatched a horrifying murder plan like Sonam Raghuvanshi with her lover
Alwar Murder Case: ठेले वाले के प्यार में अंधी पत्नी ने खेला खूनी खेल… 2 लाख में करवाई पति की हत्या, प्रेमी संग मिलकर सोनम रघुवंशी जैसी रची खौफनाक मर्डर प्लान
ठेले वाले के प्यार में अंधी पत्नी ने खेला खूनी खेल... 2 लाख में करवाई पति की हत्या...Alwar Murder Case: Blinded by love for a street vendor
Publish Date - June 17, 2025 / 07:37 PM IST,
Updated On - June 17, 2025 / 07:37 PM IST
Alwar Murder Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
प्यार में अंधी पत्नी ने रचाया खूनी खेल!
प्रेमी संग मिलकर 2 लाख में करवाई पति की हत्या,
अलवर से चौंकाने वाला खुलासा,
जोधपुरः Alwar Murder Case: सोनम रघुवंशी के बाद में अब राजस्थान में एक पत्नी ने अपने पति को 2 लाख की सुपारी देकर मरवा दिया। मामला राजस्थान के अलवर से है जहां पति की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा किया है जिस्म की अपने प्रेमी के साथ मिल अनीता ने अपने पति वीरू जाटव को मरवा दिया पुलिस ने मामले में तीन लोगों को पड़ा है कुछ और साथियों की तलाश जारी है।
Alwar Murder Case: अलवर के खेड़ली में 8 जून 2025 की रात हुए वीरू जाटव की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी । वीरू की हत्या उसकी पत्नी अनीता और उसके प्रेमी काशीराम ने मिलकर करवाई थी।दोनों ने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर चार युवकों को इस जघन्य अपराध के लिए तैयार किया था । अलवर के खेड़ली में वीरू जाटव की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा किया है जिसमें सामने आया कि पत्नी और प्रेमी ने 2 लाख की सुपारी देकर चार युवकों से वीरू की हत्या करवाई थी।
Alwar Murder Case: पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद सामने आया कि वीरू की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी काशीराम उर्फ काशी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने अनीता, काशीराम और एक अन्य आरोपी विश्वेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। लेकिन लगातार इस तरीके के घटनाक्रम अब रिश्तो में पढ़ रही दरारें को उजागर ही नहीं कर रहे बल्कि पति-पत्नी के विश्वास की भी हत्या कर रहे हैं।
वीरू जाटव की हत्या के मामले में उसकी पत्नी अनीता और उसका प्रेमी काशीराम उर्फ काशी मुख्य आरोपी हैं। दोनों ने मिलकर 2 लाख की सुपारी देकर चार युवकों से वीरू की हत्या करवाई।
"वीरू जाटव हत्या मामला" में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है?
अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों – अनीता, काशीराम और विश्वेंद्र जाटव को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
"वीरू जाटव हत्या मामला" में पुलिस को सुराग कैसे मिला?
पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर इस हत्या की साजिश का खुलासा किया और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाने की पुष्टि की।
क्या "वीरू जाटव हत्या मामला" में सुपारी किलर शामिल थे?
हाँ, अनीता और काशीराम ने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर चार युवकों को इस हत्या के लिए तैयार किया था।
"वीरू जाटव हत्या मामला" समाज में किस तरह के बदलाव को दर्शाता है?
यह मामला रिश्तों में गिरते विश्वास और नैतिकता की गंभीर स्थिति को उजागर करता है,