कैबिनेट के फैसले: किसानों और गरीबों को मिलेगी अलग-अलग सब्सिडी, आदिवासी परिवारों को घर पर मिलेगा राशन, बारिश से खराब फसल पर ​मुआवजा

कैबिनेट के फैसले: किसानों और गरीबों को मिलेगी अलग-अलग सब्सिडी, आदिवासी परिवारों को घर पर मिलेगा राशन, बारिश से खराब फसल पर ​मुआवजा

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

This browser does not support the video element.

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक हुई जिसमें मंत्रिमंडल ने किसान और करीब परिवारों के पक्ष में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों और गरीबों को अलग-अलग सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। 15 नवम्बर को आदिवासी गौरव दिवस मनाया जायेगा।

read more:  होटल में डांस करते वक्त नामी डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत, फॉरेंसिक एक्सपर्ट थे डॉ. सीएस जैन

शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसानों और गरीबों को अलग-अलग सब्सिडी मिलेगी, घरेलू और किसानों को मिलने वाली सब्सिडी देने का फैसला हुआ है, घरेलू उपभोक्ताओं को पांच हजार करोड़ की सब्सिडी गृह ज्योति योजना में मिलेगी, 15 हजार करोड़ की सब्सिडी किसानों को मिलेगी। इस प्रकार कुल 20 हजार करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी।

इसके साथ ही प्रदेश के 89 ब्लॉक में आदिवासी परिवारों को राशन मिलेगा, आपका राशन आपके द्वार योजना के तहत राशन दिया जाएगा, जिन जिलों में चुनाव है वहां अभी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के तहत आदिवासी बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

read more: ऊंगली की चोट के कारण लिविंगस्टोन का टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध
वहीं CM शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा है कि असमय वर्षा से फसलों को नुकसान पहुंचा है, मैं सभी किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वो बिल्कुल चिंता ना करें, जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं, सर्वे करके क्षति का आंकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी। सीएम ने कहा कि किसान भाई बहन चिंता ना करें मैं साथ हूं, सरकार साथ है।

read more: Shehnaaz Gill की BTS फोटोज तेजी से हो रही सोशल मिडिया पर वायरल, Honsla Rakh के रिलीज होने से पहले शहनाज गिल के फैंस हुए एक्साइटेड

जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: उपराज्यपाल