Shehnaaz Gill की BTS फोटोज तेजी से हो रही सोशल मीडिया पर वायरल, Honsla Rakh के रिलीज होने से पहले शहनाज गिल के फैंस हुए एक्साइटेड
BTS photos of Shehnaaz Gill are becoming increasingly viral on social media fans of Shehnaaz Gill got excited before the release of Honsla Rakh
- Shehnaaz Gill बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में फेम पाने के बाद शहनाज गिल की किस्मत चमक चुकी है। शहनाज गिल के पास इन दिनों काम की कोई कमी नहीं है।
- Shehnaaz Gill BTS Photos कुछ समय पहले ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की म्यूजिक वीडियो फ्लाई रिलीज हुआ था। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और बादशाह का ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है। इसी बीच शहनाज गिल की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
- Shehnaaz Gill Honsla Rakh पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल इस समय अपनी आगामी फिल्म हौसला रख के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। शहनाज गिल की फिल्म के गानों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
- Shehnaaz Gill Movie सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। इन बीटीएस तस्वीरों में शहनाज गिल अपनी फिल्म हौसला रख के सेट पर नजर आ रही हैं।
- Shehnaaz Gill Diljit Dosanjh शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की इस तस्वीर में एक ही फ्रेम में पोज देते नजर आ रहे हैं। शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है।
- Shehnaaz Gill Latets Photos इस तस्वीर में शहनाज गिल कैमरे में अपने सीन देखती नजर आ रही हैं। तस्वीर में शहनाज गिल की स्माइल बहुत क्यूट लग रही है।
- Shehnaaz Gill New Photos शहनाज गिल के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Facebook









