Today is the last Monday of Sawan

Sawan Somwar : सावन का अंतिम सोमवार आज, कावड़ियों ने लगाए बोलबम के नारे, ग्यारहवीं सदी के इस प्राचीन मंदिर में लगा भक्तों का तांता

Sawan Somwar : सावन का अंतिम सोमवार आज, कावड़ियों ने लगाए बोलबम के नारे, ग्यारहवीं सदी के इस प्राचीन मंदिर में लगा भक्तों का तांता

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2023 / 01:15 PM IST, Published Date : August 28, 2023/1:10 am IST

देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी:

Last Monday Of Sawan आज पवित्र श्रावण मास का अंतिम सोमवार है देशभर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है। धर्म की धरा धमतरी में भी रूद्रेशर कर्णेश्वर सहित अन्य शिवालयों में भक्त भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। धमतरी जिले के सिहावा स्थिति ग्यारहवीं शताब्दी में राजा कर्ण के द्वारा निर्मित प्राचीन मंदिर में भगवान कर्णेश्वर नाथ विराजे है जिनकी मान्यता है कि वे भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं। इसलिए दर्शन करने धमतरी गरियाबंद कांकेर रायपुर कोंडागांव सहित दीगर राज्य उड़ीसा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और दर्शन लाभ लेते हैं।

Read More: Chhattisgarhi Culture: छत्तीसगढ़ी भाषा-संस्कृति को सहेज रही भूपेश सरकार, देश-विदेश में मिल रहा नया पहचान… 

छत्तीसगढ़ की जीवन दायानी महानदी का उद्गम स्थल और संगम स्थल से बोलबम कावड़िया जल लेकर भगवान में अर्पण करते हैं और मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैॆ। मान्यता है कि सोमवंशी राजा कर्ण को कोढ़ ग्रस्त इसी जगह से ठीक हुआ। राजा ने ग्यारहवीं शताब्दी में छः मासी रात्रि के समय मंदिर का निर्माण कराया था।

Read More: Female artist video viral: चोरी ऊपर से सीनाजोरी, मशहूर महिला आर्टिस्ट ने शराब के नशे में बीच सड़क कर दिया ये कांड, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

Last Monday Of Sawan कर्णेश्वर महादेव मंदिरों में 6 मंदिरों का समूह है। आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु कावड़िया बोल बम, हर-हर महादेव का जयकारा लगा रहे हैं। वहीं मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भजन कीर्तन और प्रसादी की व्यवस्था किया की गई  है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें