#IBC24Jansamwad Dewas : कांग्रेस अंग्रेजी मानसिकता वाली पार्टी..! देश का नाम ‘भारत’ है और रहेगा, BJP विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
#IBC24Jansamwad Dewas: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad Dewas
देवास #IBC24Jansamwad Dewas: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad Dewas : इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के देवास में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं और शासकीय अधिकारियों से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन देवास में किया गया है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के कई दिग्गज नेता और शासकीय अधिकारियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है।
आईबीसी24 के खास कार्यक्रम जनसंवाद के आठवें सेशन में खातेगांव विधानसभा सीट के लोकप्रिय बीजेपी विधायक आशीष शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। बता दें कि आशीष शर्मा खातेगांव से दूसरी बार के विधायक हैं। आईबीसी24 के एंकर राहुल सौमित्र ने बीजेपी विधायक से सवालों की शुरूआत की। राहुल सौमित्र ने जी20 समिट में पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर जिसमें भारत लिखा हुआ था उस पर कहा कि इस तस्वीर पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान जर्मनी की मानसिकता पर सवाल पूछा…
इस सवाल पर आशीष शर्मा ने कहा कि ये भारत भूमि है जिसका उल्लेख हमारे वेद पुराणों में भी है। इंडिया जो नाम है वह अंग्रेजों और विदेशी जो आक्रमणकारी थे उन्होंने दिया इसलिए गुलामी मानसिकता का त्याग जरूरी है। हमारे देश का नाम भारत है और मुझे नहीं लगता की 140 करोड़ जनता को भारत नाम पर कोई आपत्ति होगी। भारत नाम से कष्ट उन्हीं को होता है जो अंग्रेजों की मानसिकता से अभी भी जी रहे हैं एवं जिनकी पार्टी अंग्रेजों के नियम से ही चल रही है। बीजेपी विधायक आशीष शर्मा से और भी सवाल पूछे गए जिन पर उन्होंने शानदार जवाब दिए। देखें पूरा कार्यक्रम जनसंवाद…।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

Facebook



