Raipur crime news: रायपुर में ठेकेदार के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज, पहले से भी है फायरिंग करने का आरोपी |

Raipur crime news: रायपुर में ठेकेदार के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज, पहले से भी है फायरिंग करने का आरोपी

FIR against contractor in Raipur: आदिवासी युवती से छेड़छाड़ करने पर FIR दर्ज हुई है। ठेकेदार हितेश पटेल के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 04:56 PM IST
,
Published Date: February 16, 2025 4:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिलाई स्टील प्लांट के ठेकेदार के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज
  • हितेश पटेल कोरोना काल में क्वींस क्लब में फायरिंग का आरोपी
  • सिविक सेंटर में बैंक ATM के सामने फायरिंग कर चुका है हितेश पटेल

रायपुर: FIR against contractor in Raipur, रायपुर में भिलाई स्टील प्लांट के ठेकेदार के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। रायपुर के टीटोज क्लब एंड बार में आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आदिवासी युवती से छेड़छाड़ करने पर FIR दर्ज हुई है। ठेकेदार हितेश पटेल के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

read more:  Sonali Raut Hot video: कैमरे के सामने सोनाली राउत ने दिया सेक्सी पोज, गोरा बदन देखकर आप हो जाएंगे घायल 

Raipur crime news, बता दें कि हितेश पटेल कोरोना काल में क्वींस क्लब में फायरिंग का आरोपी भी है। हितेश पटेल सिविक सेंटर में बैंक ATM के सामने फायरिंग कर चुका है, फिलहाल आरोपी हितेश पटेल फरार है। डीडी नगर थाना में FIR दर्ज हुई है।

read more: Sunny Deol in Datia: दतिया पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल.. राजा रणजीत की ऐतिहासिक हवेली देकर याद आईं पुरानी यादें, अभिनेता को देखने उमड़ी भीड़ 

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सुशासन की सरकार में अपराधिक उपद्रवी लोगों पर नकेल कई जा रही है। वहीं पर युवती ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और विशेष थाना क्षेत्र कालीबाड़ी रायपुर में भी शिकायत की है, फिलहाल अपराध दर्ज कर पुलिस अभी आगे की कार्यवाही कर रही है।

1. इस मामले में आरोपी कौन है?

मामले में आरोपी हितेश पटेल है, जो भिलाई स्टील प्लांट का ठेकेदार बताया जा रहा है।

2. घटना कहां और कब हुई?

घटना रायपुर के टीटोज क्लब एंड बार में हुई, जहां आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

3. आरोपी पर कौन-कौन से आरोप हैं?

हितेश पटेल पर छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वह कोरोना काल में क्वींस क्लब में फायरिंग और सिविक सेंटर में बैंक ATM के सामने फायरिंग का भी आरोपी रह चुका है।

4. पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

डीडी नगर थाने में FIR दर्ज की गई है, और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, क्योंकि वह फिलहाल फरार है।