NAAC- A+ ग्रेड मान्यता प्राप्त सेज यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रारंभ, सेज एंट्रेंस एग्जाम 12 व 13 अप्रैल को ; योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप
Admissions open in SAGE University: सेज एंट्रेंस एग्जाम का पहला चरण 12 व 13 अप्रैल को होगा। स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
Admissions open in SAGE University, image source: ibc24
- सेज यूनिवर्सिटी में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
- सेज एंट्रेंस एग्जाम का पहला चरण 12 व 13 अप्रैल को
- स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप
भोपाल। Admissions open in SAGE University, देश में तेज़ी से उभरती सेज यूनिवर्सिटी में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इंदौर व भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है। सेज एंट्रेंस एग्जाम का पहला चरण 12 व 13 अप्रैल को होगा। स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
सेज यूनिवर्सिटी अपने रिसर्च व प्रोजेक्ट बेस्ड करिकुलम, इंडस्ट्री एक्सपोज़र, बेहतरीन कैंपस लाइफ, देश- विदेश के प्रमुख संस्थानों में इंटर्नशिप व प्लेसमेंट्स के चलते स्टूडेंट्स की प्राथमिकता बन चुकी है। NAAC A+ ग्रेड, प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसी QS-IGUAGE से मान्यता प्राप्त सेज यूनिवर्सिटी में देश भर के 20,000 से अधिक स्टूडेंट्स अध्यनरत है।
read more: Katni News: बजरंग दल ने किया चक्काजाम, शराब दुकान खुलने से हुई आक्रोशित
Admissions open in SAGE University, स्टूडेंट्स को ग्लोबल एजुकेशन का एक्सपोज़र देने के लिए सेज यूनिवर्सिटी इंदौर व भोपाल ने 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से अनुबंध किया है जिसका लाभ स्टूडेंट्स को उन्हें ग्लोबल रेडी प्रोफेशनल बनाने में सहायक बन रहा है। देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने सेज यूनिवर्सिटी को ऐकडेमिक एक्सीलेंस व रिसर्च क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया है।
यूनिवर्सिटी के CLAS (सेंटर फॉर लिबरल एजुकेशन एंड एडवांस्ड स्टडीज़ ) में कई डिप्लोमा, डिग्री स्तर के कई इंडस्ट्री रेडी प्रोग्राम्स का संचालन किया जा रहा है। जिसे शिक्षाविदों ने सराहा है। सेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स आज ही सेज एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करे। सेज एंट्रेंस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स सेज यूनिवर्सिटी इंदौर व भोपाल की वेबसाइट sageuniversity.edu.in, sageuniversity.in, व यूनिवर्सिटी के एडमिशन डिपार्टमेंट से प्राप्त कर सकते हैं। दो दशक से सेज ग्रुप देश के स्कूल व हायर एजुकेशन में अहम् भूमिका निभा रहा है।
read more: Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन में मिली अज्ञात लाश
भोपाल-इंदौर में सेज यूनिवर्सिटी
भोपाल में NAAC-A ग्रेड, NBA मान्यता प्राप्त SIRT कॉलेज सेंट्रल इंडिया के टॉप कॉलेज में अपनी जगह रखता है। ग्रुप का सेज इंटरनेशनल स्कूल इनोवेटिव टीचिंग लर्निंग पद्धिति, स्पोर्ट्स व स्टूडेंट्स के ओवरआल डेवलपमेंट पर फोकस करते हैं। स्कूल के स्टूडेंट्स आज नेशनल -इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर अपने स्कूल व पेरेंट्स का नाम रोशन कर रहे हैं।
सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि सेज ग्रुप नई शिक्षा नीति से प्रेरित पाठ्यक्रम के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में नई दिशा व बेहतर शिक्षा व्यवस्था के दायित्व निर्वहन करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने मीडिया को बताया कि हमें गर्व है कि सेज का 60,000 से अधिक स्टूडेंट्स का एलुमनाई नेटवर्क है। 45,000 से अधिक स्टूडेंट्स देश-विदेश के टॉप कम्पनीज में या तो अपना करियर बना रहे हैं या एक सफल आंत्रप्रेन्योर के रूप प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं। सेज ग्रुप में आज 32,000 से अधिक स्टूडेंट्स अलग अलग संस्थान में अपना करियर निर्माण कर रहा है।

Facebook



