Agriculture Lecturer Recruitment News: शिक्षकों की एक और नई भर्ती, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
Agriculture Lecturer Recruitment News: Last date for application in Agriculture Lecturer Recruitment
Teacher Recuitment 2025. Image Source-IBC24
Agriculture Lecturer Recruitment News : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए एग्रीकल्चर लेक्चरर (स्कूल शिक्षा) के 500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू होकर 3 अक्टूबर 2025 की रात 12 बजे तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास यूजीसी मान्यता प्राप्त कृषि या बागवानी में चार वर्षीय स्नातक डिग्री, संबंधित विषय में पीजी डिग्री और बी. एड. होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 01.01.2026 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार 01.01.2026 को निर्धारित अधिकतम आयु से ऊपर हो जाता है, तो उन्हें नियमों के अनुसार दो वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/ई.डब्ल्यू.एस की महिला उम्मीदवारों को 10 साल, सामान्य (अनारक्षित) वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट मिलेगी। विधवा और परित्यक्ता महिलाएं आयु सीमा से मुक्त रहेंगी।
इतना मिलेगा वेतन
वेतन इस पद के लिए पे-बैंड और पे-मैट्रिक्स लेवल L-12 में निर्धारित किया गया है, जिसमें ग्रेड पे 4800 रुपये शामिल है।
परीक्षा पैटर्न
पेपर-1 (सामान्य अध्ययन)- इसमें समसामयिक घटनाएं, शैक्षिक मनोविज्ञान और संबंधित सामान्य विषय शामिल रहेंगे। परीक्षा 1 घंटे 30 मिनट की होगी।
पेपर-2 (विषय संबंधित)- इसमें कृषि विषय का गहन ज्ञान (उच्च माध्यमिक से लेकर पीजी स्तर तक), साथ ही शिक्षाशास्त्र और शिक्षण विधियों से जुड़े प्रश्न होंगे। यह पेपर 3 घंटे होगी।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए स्टेप बाय स्टेप तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले RPSC या SSO आईडी के जरिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके लिए आपको one Time Registration करने के बाद OTR Profile में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार कार्ड डिटेल्स आदि भर दें।
- पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
- मांगी गई सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप सही स्पेलिंग में भर दें।
- फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।

Facebook



