CG Congress Emergency Meeting: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई आपात बैठक, PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष समेत सभी बड़े कांग्रेस नेता मौजूद
CG Congress emergency meeting : बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया और प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेदू समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
CG Congress emergency meeting, image source: file image
- प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से ईडी द्वारा पूछताछ
- महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ED के सवालों का जवाब देने उसके दफ्तर पहुंचे
- आपात बैठक राजीव भवन के मीटिंग हॉल में जारी
रायपुर: CG Congress emergency meeting, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की आपात बैठक बुलाई है, ताजा जानकारी मिलने तक यह बैठक अभी जारी है। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया और प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेदू समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से ईडी द्वारा पूछताछ की जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही आगे की रणनीति पर भी मंथन चल रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेताओं की यह आपात बैठक राजीव भवन के मीटिंग हॉल में जारी है।
CG Congress emergency meeting, गौरतलब है कि ED ने आज सुकमा और कोटा में बने राजीव भवन के फंडिंग की जानकारी के लिए कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू को बुलाया था। 2 दिन पहले ED ने राजीव भवन में दबिश देकर सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन की फंडिंग और अन्य जानकारी के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी को ED के दफ्तर तलब किया । आज प्रदेश के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ED के सवालों का जवाब देने उसके दफ्तर पहुंचे थे । जहां उन्हें 7 घंटे से अधिक समय तक बैठाकर रखा गया । कांग्रेस ने ED की इस कार्रवाई के विरोध में ED दफ्तर के सामने नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए ।
समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस भवन में आपात बैठक खत्म हो गई है। दिल्ली में बैठे वरिष्ठ नेताओं ने मलकीत सिंह गेंदू से ईडी द्वारा पूछताछ की जानकारी ली । आगामी दिनों में ईडी के खिलाफ प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई है। दिल्ली में सभी वरिष्ठ नेताओं से टेलीफोनिक चर्चा हुई है। बैठक में कानूनी सलाहकार भी मौजूद रहे।

Facebook



