CG Congress Emergency Meeting: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई आपात बैठक, PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष समेत सभी बड़े कांग्रेस नेता मौजूद

CG Congress emergency meeting : बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया और प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेदू समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

CG Congress Emergency Meeting: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई आपात बैठक, PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष समेत सभी बड़े कांग्रेस नेता मौजूद

CG Congress emergency meeting, image source: file image

Modified Date: February 27, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: February 27, 2025 10:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से ईडी द्वारा पूछताछ
  • महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ED के सवालों का जवाब देने उसके दफ्तर पहुंचे
  • आपात बैठक राजीव भवन के मीटिंग हॉल में जारी

रायपुर: CG Congress emergency meeting, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की आपात बैठक बुलाई है, ताजा जानकारी मिलने तक यह बैठक अभी जारी है। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया और प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेदू समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

read more: High Court On Kawasi Lakhma Case: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर हाई कोर्ट ने ACB और EOW से मांगा जवाब, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई 

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से ईडी द्वारा पूछताछ की जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही आगे की रणनीति पर भी मंथन चल रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेताओं की यह आपात बैठक राजीव भवन के मीटिंग हॉल में जारी है।

 ⁠

read more: Viral video: बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने से रोकना परिवार को पड़ा भारी, घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट

CG Congress emergency meeting, गौरतलब है कि ED ने आज सुकमा और कोटा में बने राजीव भवन के फंडिंग की जानकारी के लिए कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू को बुलाया था। 2 दिन पहले ED ने राजीव भवन में दबिश देकर सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन की फंडिंग और अन्य जानकारी के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी को ED के दफ्तर तलब किया । आज प्रदेश के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ED के सवालों का जवाब देने उसके दफ्तर पहुंचे थे । जहां उन्हें 7 घंटे से अधिक समय तक बैठाकर रखा गया । कांग्रेस ने ED की इस कार्रवाई के विरोध में ED दफ्तर के सामने नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए ।

read more: रायपुर के नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण सम्पन्न, सीएम साय ने कहा ‘रायपुर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध शहर बनाने के लिए करें काम

समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस भवन में आपात बैठक खत्म हो गई है। दिल्ली में बैठे वरिष्ठ नेताओं ने मलकीत सिंह गेंदू से ईडी द्वारा पूछताछ की जानकारी ली । आगामी दिनों में ईडी के खिलाफ प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई है। दिल्ली में सभी वरिष्ठ नेताओं से टेलीफोनिक चर्चा हुई है। बैठक में कानूनी सलाहकार भी मौजूद रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com