Bihar Vidhansabha Chunav 2025: RJD की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट से मची सियासी हलचल, तेजस्वी इस सीट से मैदान में, महागठबंधन में दिखी फूट…

बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और सियासी दलों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: RJD की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट से मची सियासी हलचल, तेजस्वी इस सीट से मैदान में, महागठबंधन में दिखी फूट…

Bihar Vidhansabha Chunav 2025/ image source: IBC24

Modified Date: October 20, 2025 / 12:38 pm IST
Published Date: October 20, 2025 12:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • RJD ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
  • तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
  • 24 महिलाओं को दिया गया टिकट, महिला सशक्तिकरण पर फोकस।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को अपनी पहली सूची जारी करते हुए 143 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से इस सूची को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सहमति के बाद जारी किया गया।

तेजस्वी यादव इस जगह से लड़ेंगे चुनाव

सबसे खास बात यह रही कि तेजस्वी यादव एक बार फिर से वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह सीट उनका परंपरागत गढ़ रही है, जहां से वे पिछली बार भी विधायक निर्वाचित हुए थे। राजद द्वारा घोषित उम्मीदवारों में कई पुराने चेहरों के साथ-साथ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है।

महागठबंधन में दिखी दरार

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: राजद की सूची से सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 12 सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं। इनमें से कुछ सीटें कांग्रेस और राजद के बीच टकराव का कारण बन रही हैं। उदाहरण के तौर पर, कहलगांव और सुल्तानगंज से कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ RJD ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं।

हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के सम्मान में RJD ने उनकी सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। यह संकेत देता है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है और आगामी चुनाव में अंदरूनी खींचतान देखने को मिल सकती है।

तेजस्वी यादव फिर राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव

आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरा तेजस्वी यादव एक बार फिर से वैशाली जिले की राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह सीट उनका पारंपरिक गढ़ रही है, जहां से वे लगातार जीतते आ रहे हैं।

महिलाओं और युवाओं को मिला मौका

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: इस बार RJD ने 24 महिलाओं को टिकट देकर महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का संकेत दिया है। इसके अलावा युवा चेहरों और नए प्रत्याशियों को भी मौका दिया गया है, जिससे पार्टी अपने युवा वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

बेलहर से गिरधारी यादव के बेटे को टिकट

बेलहर सीट से RJD ने जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे को टिकट देकर एक बड़ा सियासी दांव चला है। यह फैसला बेलहर की राजनीति में नए समीकरण पैदा कर सकता है।

बिहारीगंज और झाझा से बड़े नाम मैदान में

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहारीगंज सीट से रेणु कुशवाहा को टिकट दिया गया है, जो पहले JDU कोटे से मंत्री रह चुकी हैं। यह उनकी वापसी मानी जा रही है और क्षेत्रीय राजनीति में इसका असर पड़ सकता है। वहीं, जमुई के झाझा से RJD ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और 5 बार के विधायक जय प्रकाश यादव को टिकट देकर एक अनुभवी चेहरे को मैदान में उतारा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजद इस बार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही है और तेजस्वी यादव की अगुवाई में पार्टी युवा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Free Fire Max Redeem Codes Today: खुलेगा इनामों का पिटारा, रिडीम करें आज के धमाकेदार कोड्स और बन जाएं गेम के चैंपियन

Owl Demand on diwali: आज उल्लू के लिए 20 लाख रुपए तक देने के लिए तैयार हैं लोग, जानिए क्यों बढ़ जाती है उल्लू की डिमांड, वन विभाग अलर्ट पर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।