Bird flu in Raigarh: रायगढ़ कुक्कट पालन प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू, राज्य एवं जिला स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम गठित, नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं
Bird flu in Raigarh poultry farm: आम लोगों से अपील है कि शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ में बर्ड फ्लू उद्भेद से घबराने की आवश्यकता नहीं है। संक्रमित क्षेत्र में समस्त आवश्यक कार्यवाही कर ली गई है
- बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला घातक संक्रामक रोग
- नमूनों में उच्च पैथोजनिक एवियंन इन्फ्लूएंजा H5N1 (बर्ड फ्लू) की पुष्टि 31 जनवरी 2025 को की गई
रायपुर: Bird flu in Raigarh poultry farm, शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ में 30 जनवरी को बडी संख्या में पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर जांच हेतु राज्य स्तर से पशु चिकित्सकों की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रक्षेत्र का भ्रमण कर जांच हेतु नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंदनगर, भोपाल तथा वेस्टन रिजन डिसीस डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी भेजे गये। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़, छ.ग. के प्रेषित कुक्कट पक्षी शव के नमूनों में उच्च पैथोजनिक एवियंन इन्फ्लूएंजा H5N1 (बर्ड फ्लू) की पुष्टि दिनांक 31 जनवरी 2025 की गई।
बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला घातक संक्रामक रोग है। भारत में बर्ड फ्लू वायरस के एक से दूसरे व्यक्ति से संक्रमण मामले नहीं देखे गये हैं, हलांकि इसके लक्षण एवं संग्रमण जोखिमों को लेकर सभी लोगों को निरंतर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बर्ड फ्लू पशुओं में संक्रामक और सांसर्गिक रोगों का निवारण और नियंत्रण अधिनियम 2009 अंतर्गत “अनुसूचित रोग” है, जिसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार की एवियंन इन्फ्लूएंजा एक्शन प्लान रिवाईज 2021 अनुसार कार्यवाही की जानी होती है।
read more: Bijapur Naxal Attack: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, अब भी फायरिंग जारी
रोग उभेद की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय रेपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र की कुक्कट पक्षी, अंडो, कुक्कट आहार एवं अन्य समाग्रियों का नियमानुसार विनिष्टीकरण किया गया। शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र के 1 कि.मी. रेडीयस क्षेत्र को इन्फेक्टेड जोन घोषित कर कुक्कट अंडे कुक्कट आहार का विनिष्टीकरण किया जा रहा हैं जिसकी क्षतिपूर्ति प्रभावित पशुपालक / व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुरूप मुआवजा प्रदान किया जायेगा। प्रक्षेत्र के 1 से 10 कि.मी. क्षेत्र को सर्वलेंस जोन घोषित कर पोल्ट्री एवं अंडे की दुकानों को पूर्णतः बंद रखे जाने तथा सीरो सर्वलेंस का कार्य किये जाने निर्देशित किया गया। राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन तथा सर्व सम्बधित विभागों को सूचना प्रदाय कर दिशानिर्देश अनुसार कार्यवाही का आग्रह किया गया है। समस्त संयुक्त/उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें तथा प्रबंधक कुक्कट पालन प्रक्षेत्रों को समस्त बायोसेक्युट्री निर्देशों का पालन तथा सतर्कता बरते हुए प्रतिदिन राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने निर्देशित किया है।
read more: सरकार का भारत को दुनिया का खिलौना केंद्र बनाने का लक्ष्य, योजना लाएगी
आम लोगों से अपील है कि शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ में बर्ड फ्लू उद्भेद से घबराने की आवश्यकता नहीं है। संक्रमित क्षेत्र में समस्त आवश्यक कार्यवाही कर ली गई है, राज्य के किसी अन्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुक्कट पक्षियों की मृत्यु की सूचना नहीं है। पोल्ट्री उत्पाद पोषण से भरपूर रहते हैं एवं कुपोषण दूर करने में अहम भूमिका होती है। अतः स्वछता एवं सावधानी से पकाये हुये पोल्ट्री उत्पाद का सेवन किया जा सकता है।

Facebook



