CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ में कितनी है प्रति व्यक्ति आय? बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किया खुलासा, जीडीपी को लेकर भी कही ये बात
छत्तीसगढ़ में कितनी है प्रति व्यक्ति आय? बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किया खुलासा, CG Budget 2025: What is the per capita income in Chhattisgarh
CG Budget 2025
रायपुरः CG Budget 2025 छत्तीसगढ़ की साय सरकार का आज दूसरा बजट विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट पेश किया। सबसे खास बात यह है कि इस बार के बजट को वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से लिखा है। विधानसभा पहुंचने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. अदिति चौधरी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान ओपी चौधरी को लाल ब्रीफकेस के साथ देखा गया। पिछली बार वे काले रंग की ब्रीफकेस के विधानसभा पहुंचे थे।
CG Budget 2025 अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीडीपी 21 हजार करोड़ से 5 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ का प्रति व्यक्ति आय 10 हजार से डेढ़ लाख हो गया है।
इतने करोड़ रुपए का हो सकता है इस बार का बजट
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर साल 2000 को जब हुआ जो प्रदेश का बजट सिर्फ 5700 करोड़ रुपए का था, जबकि आखिर यानी फाइनेंस ईयर 2024–25 का मेन बजट 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपए है। इस लिहाज से पिछले 24 साल में राज्य के बजट में लगभग 25 गुना का इजाफा हुआ है। वहीं फाइनेंस ईयर 2025–26 की बात करें तो इस बार का मेन बजट आखिरी फाइनेंस ईयर की तुलना में 6 से 7 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है। इस लिहाज से इस बार मेन बजट 1 लाख 62 हजार 870 रुपए होना अनुमानित है।

Facebook



