CG News: बस्तर में ACB की बड़ी कार्रवाई, दो लाख की रिश्वत लेते PWD का एक्जक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार

CG News: मिली जानकारी के मुताबिक संभाग मुख्यालय के अफसर अपने घर से ही दफ्तर चलाया करता था और यही ठेकेदारों को बिना पेमेंट के किसी भी भुगतान को नहीं करने के लिए धमकी देता था। निरंतर प्रताड़ना से तंग आकर ठेकेदारों ने ई.ई. के खिलाफ शिकायत कर दी।

CG News: बस्तर में ACB की बड़ी कार्रवाई, दो लाख की रिश्वत लेते PWD का एक्जक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार
Modified Date: June 20, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: June 20, 2025 4:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार्यपालन अभियंता को ठेकेदारों ने एसीबी को सूचना देकर गिरफ्तार करवा दिया
  • प्रताड़ना से तंग आकर ठेकेदारों ने ई.ई. के खिलाफ शिकायत

जगदलपुर:  CG News, छत्तीसगढ़ सरकार जीरो टॉलरेंस को लेकर लगातार अफसरों पर दबाव बना रही है, लेकिन अफसर बेखौफ हैं। ताजा मामला बस्तर के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टेमबूरने से जुड़ा हुआ है। जो ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गए हैं।

आपको बता दें कि अपने विभाग के ही ठेकेदारों पर दबाव बनाकर पैसा वसूली करने वाले पीडब्ल्यूडी के विद्युत यांत्रिकी ​​विभाग के कार्यपालन अभियंता को ठेकेदारों ने एसीबी को सूचना देकर गिरफ्तार करवा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक संभाग मुख्यालय के अफसर अपने घर से ही दफ्तर चलाया करता था और यही ठेकेदारों को बिना पेमेंट के किसी भी भुगतान को नहीं करने के लिए धमकी देता था। निरंतर प्रताड़ना से तंग आकर ठेकेदारों ने ई.ई. के खिलाफ शिकायत कर दी।

PWD executive engineer arrested , इधर एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पैसों के साथ आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अजय कुमार के दुर्ग, रायपुर सहित अन्य आवास में भी एसीबी की टीम दबिश देने पहुंच गई है। एसीबी के डीएसपी रमेश मरकाम ने बताया कि विभाग ने सूचना मिलने के बाद रंगे हाथों आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

 ⁠

लोरमी में  एसीबी की बड़ी कार्रवाई

वहीं लोरमी के बिजली विभाग में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। कनिष्ठ अभियंता को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि, कृष्ण कुमार गुप्ता ने नंदकुमार साहू से अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई न करने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी। बिजली ऑफिस से 300 मीटर दूर किराना दुकान के पास निजी वाहन में वह रिश्वत ले रहा था। इस दौरान एसीबी की टीम ने पकड़ लिया।

read more: Morena Student Gang War: कोचिंग सेंटर में घुसे नकाबपोश, छात्र-शिक्षकों पर ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद वारदात, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

read more:  Sasur Bahu Love Story: अजब-गजब लव स्टोरी.. अपनी ही होने वाली बहू को दिल दे बैठा ससुर, भागकर रचाई शादी और फिर…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com