CG News: जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र रामानुजगंज में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, मंत्री रामविचार नेताम के प्रस्ताव पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आश्वासन

CG News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान को बताया कि जिला बलरामपुर-रामानुजगंज जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। शिक्षा की दृष्टि से रामानुगंज में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हेतु क्षेत्रवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर लंबे समय से मांग की जा रही है।

CG News: जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र रामानुजगंज में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, मंत्री रामविचार नेताम के प्रस्ताव पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आश्वासन
Modified Date: August 11, 2025 / 05:59 pm IST
Published Date: August 11, 2025 5:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रामानुजगंज में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर लंबे समय से की जा रही मांग

रायपुर: CG News, किसान कल्याण एवं आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली स्थित उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मंत्री नेताम ने इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान को बताया कि जिला बलरामपुर-रामानुजगंज जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। शिक्षा की दृष्टि से रामानुगंज में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हेतु क्षेत्रवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर लंबे समय से मांग की जा रही है।

रामानुजगंज में केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव

CG News, मंत्री राम विचार नेताम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए रामानुजगंज में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव दिया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री नेताम के प्रस्ताव पर रामानुजगंज में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय खोलने का आश्वासन दिया है।

मंत्री राम विचार नेताम ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में संचालित एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।

 ⁠

केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा को मिली मंजूरी

CG News, बता दें कि इसके पहले भारत सरकार द्वारा नागरिक/रक्षा क्षेत्र में 85 नए केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना के निर्णय के अंतर्गत बेमेतरा जिले को बीते 10 जुलाई को एक नई सौगात मिली है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी आदेश के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा की स्थापना को स्वीकृति मिल गई है, और यह विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 से संचालन प्रारंभ करेगा। नए केन्द्रीय विद्यालय के संचालन के लिए बेमेतरा के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय भवन, बावामोहतरा तहसील-बेमेतरा को नामांकित स्थान के रूप में चयनित किया गया है। भूमि हस्तांतरण एवं उपयुक्त अस्थायी भवन की उपलब्धता के बाद विद्यालय का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

प्रारंभिक चरण में विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक (प्रत्येक कक्षा में एक-एक सेक्शन) संचालित होगा, तथा भविष्य में कक्षाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश प्रक्रिया भूमि हस्तांतरण और भवन की अन्य सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के 30 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। यह विद्यालय बेमेतरा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा और स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करेगा।

read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: मेहनत के सामने हार गई सारी मुसीबत, छात्रा सोनम पाठक ने जिले में

read more:  IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: श्रुति सोनी की सफलता की उड़ान, जिला टॉपर बनकर रच दिया कीर्तिमान, अब


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com