CG News: टीएस सिंहदेव थे सुपर मेयर, कांग्रेस शासन में तीन-तीन महापौर कर रहे थे काम! BJP विधायक का बड़ा बयान

TS Singhdeo was the super mayor: प्रबोध मिंज ने कहा कि डॉ अजय तिर्की जब नगर निगम में महापौर रहे तब तीन-तीन महापौर यहां काम कर रहे थे और सुपर महापौर के रूप में डिप्टी सीएम थे।

CG News: टीएस सिंहदेव थे सुपर मेयर, कांग्रेस शासन में तीन-तीन महापौर कर रहे थे काम! BJP विधायक का बड़ा बयान

TS Singhdeo , image source: ibc24

Modified Date: January 28, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: January 28, 2025 5:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कांग्रेस के साथ साथ टीएस सिंह देव पर भी चुटकी ली
  • कांग्रेस कभी भी क्षेत्र का विकास नहीं होने देना चाहती : प्रबोध मिंज

अंबिकापुर: TS Singhdeo was the super mayor, अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन दाखिले के अंतिम दिन न सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता व मंत्री इस रैली में शामिल हुए लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने इस दौरान कांग्रेस के साथ साथ टीएस सिंह देव पर भी चुटकी ली। प्रबोध मिंज ने कहा कि डॉ अजय तिर्की जब नगर निगम में महापौर रहे तब तीन-तीन महापौर यहां काम कर रहे थे और सुपर महापौर के रूप में डिप्टी सीएम थे।

read more:  दरभंगा में स्कूल जाने के दौरान शिक्षक की गोली मारकर हत्या

प्रबोध मिंज ने यह भी दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी का शासन काल भी नगर निगम में 10 सालों तक रहा और कांग्रेस का भी जनता इसकी तुलना करेगी। उन्होंने दावा किया की मंजूषा भगत न सिर्फ इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगी, बल्कि पहली महिला महापौर होने का गौरव भी उन्हें मिल सकेगा। इसके अलावा प्रबोध ने कहा कि टीएस सिंहदेव की उनके शासनकाल में ही नहीं सुनी जा रही थी और कांग्रेस कभी भी क्षेत्र का विकास नहीं होने देना चाहती।

 ⁠

read more:  दिल्ली में लोगों को जहरीले पानी से नहीं मरने देंगे : अरविंद केजरीवाल

प्रबोध यही नहीं रुके उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में एक अनपढ़ आदिवासी नेता को मंत्री बनाकर बड़े घोटाले में फंसाया गया और पीएससी घोटाला भी कांग्रेस की ही देन है। इधर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी दावा किया कि इस बार अंबिकापुर नगर निगम में मंजूषा भगत जीत दर्ज कर महिला महापौर बनेगी। इसके साथ ही लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना का लाभ लोकसभा चुनाव में मिला था और इस बार होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ निकाय चुनाव में भी इसका लाभ मिल मिलेगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com