दिल्ली में लोगों को जहरीले पानी से नहीं मरने देंगे : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में लोगों को जहरीले पानी से नहीं मरने देंगे : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में लोगों को जहरीले पानी से नहीं मरने देंगे : अरविंद केजरीवाल
Modified Date: January 28, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: January 28, 2025 4:26 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह कानूनी कार्रवाई से नहीं डरते और दिल्ली में गंदे तथा जहरीले पानी के कारण लोगों को नहीं मरने देंगे।

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हरियाणा पर यमुना नदी में ‘जहर’ मिलाने का आरोप लगाया है।

 ⁠

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को एक पत्र में पुष्टि की है कि पड़ोसी राज्य से आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया नामक ‘जहर’ मिला दिया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया है और धमकी दी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस सिलसिले में शाम को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

सैनी पर पलटवार करते हुए आप प्रमुख ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह पाप है, आपको लोगों के अभिशाप का सामना करना पड़ेगा। वे मेरे खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्या अब वे मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे?’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों को ‘जहरीला पानी’ पीकर नहीं मरने देंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी ‘‘गंदी राजनीति’’ से बाज आना चाहिए और हरियाणा के मुख्यमंत्री को यमुना में स्वच्छ पानी छोड़ना चाहिए।

भाषा रवि कांत पवनेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में