CG Nikay Chunav 2025: 10 नगर निगमों में महापौर के लिए 109 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, पार्षद के लिए 10 हजार से अधिक उम्मीदवार, आंकड़े आए सामने

छत्तीसगढ़ में महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए कितने अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन..CG Nikay Chunav 2025: Know how many candidates filed nomination

CG Nikay Chunav 2025: 10 नगर निगमों में महापौर के लिए 109 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, पार्षद के लिए 10 हजार से अधिक  उम्मीदवार, आंकड़े आए सामने

CG Nikay Chunav 2025 Image Source: IBC24

Modified Date: January 30, 2025 / 06:55 am IST
Published Date: January 30, 2025 6:17 am IST

रायपुर : CG Nikay Chunav 2025:  नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए 109 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए 816 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि पार्षद पद के लिए कुल 10,776 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Read More : Conversion in Khargone Girls Hostel : इस हॉस्टल में लड़कियों से जबरन काम, धर्म परिवर्तन की कोशिश, वार्डन ने बाइबल पढ़ने मजबूर किया, BEO ने जांच के बाद की कार्रवाई

CG Nikay Chunav 2025:  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसके तहत नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी और 28 जनवरी तक उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। नामांकन पत्रों का प्रकाशन, सूची तैयार करना, और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 31 जनवरी तक किया जाएगा। मतदान 11 फरवरी को होगा और चुनाव परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।