TMKOC Latest Episode Update : चंपक चाचा बन गए पाकिस्तानी जासूस? आर्मी तक पहुंच गई बात, जेठालाल सहित गोकुलधाम वालों के उड़ गए होश…

TMKOC Latest Episode Update : चंपक चाचा बन गए पाकिस्तानी जासूस? आर्मी तक पहुंच गई बात, जेठालाल सहित गोकुलधाम वालों के उड़ गए होश...

TMKOC Latest Episode Update : चंपक चाचा बन गए पाकिस्तानी जासूस? आर्मी तक पहुंच गई बात, जेठालाल सहित गोकुलधाम वालों के उड़ गए होश…

TMKOC, Source : amit bhatt instagram

Modified Date: January 14, 2025 / 03:49 pm IST
Published Date: January 14, 2025 3:49 pm IST

TMKOC Latest Episode Update : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो में से एक है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। यहीं वजह है कि इसके दर्शक अपकमिंग शो को लेकर भी काफी उत्सुक रहते हैं।

 

Read More : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अभिरा की जिंदगी को बर्बाद करने की कसम खाएगी विद्या, अरमान लेगा अपनी मां का बदला, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट… 

 ⁠

 

अपकमिंग शो की बात करें तो चंपक लाल गड़ा यानी बापूजी उड़ते-उड़ते समंदर की ओर जाते दिखेंगे। इस दौरान वह घबरा जाते हैं और कहते हैं कि समु्द्र की ओर मत ले जाओं। वहीं नीचे कुछ मछुआरे बात कर रहे होते है कि पकिस्तानी जसूस आजकल अलग-अलग रूप में आते हैं फिर मछूआरों को पकड़ ले जाते है। इतने में उनकी नजर ऊपर असमान में पड़ती हैं तो वो बापू जी को लटकते देखते हैं। उन्हें लगता है कि ये कोई पकिस्तानी जासूस हैं। जो कि इस बार नए तरीके से देश में आ रहा हैं। मछुवारों ने आर्मी को जानकारी देते हैं कि पकिस्तानी का जासूस यहां घुस रहा हैं। वो बलून के साथ चमकदार कपड़े पहने हुए हैं। इधर, पोपटलाल के पास कॉल आता हैं कि एक नई खबर मिली हैं कि एक शख्स आसमान में बलून के साथ उड़ते देखा गया। इस खबर को पोस्ट कर दो तब पोपट सबको बताता है कि बापूजी टीवी पर आ रहे हैं। उसमें रीटा रिपोर्टर बताती हैं कि उन्हें पकिस्तानी जासूस समझा जा रहा हैं। ये सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं फिर रीटा ये भी बताती हैं की वो जासूस नहीं गोकुलधाम सोसाइटी के चंपक चाचा हैं ।

आगे देखेंगे कि रीटा अपने रिपोर्ट में बताएंगी कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते पकिस्तान पहुंच गए हैं। ये सुनकर सभी घबरा जाएंगे। बापूजी को लेकर जेठालाल काफी परेशान हो जाता हैं। अब आगे देखना होगा पकिस्तान से कैसे वापस आएंगे चाचाजी। शो में कौन सा नया ट्विस्ट और हंगामा देखने को मिलेगा।

कैसा था पिछला एपिसोड

पिछले एपिसोड में दिखाया गया सुंदर बताएगा कोई बड़ी घटना होने वाली होती है तो मां को आभास हो जाता है। बापूजी उड़ते-उड़ते भारत के बाहर चले जाएंगे। ये सुनकर जेठालाल के होश उड़ जाएंगे। फिर जेठालाल चालू पांडे को कॉल करके कहेंगे, बलून बापूजी को उत्तर पश्चिम दिशा में देश के बाहर ले जा रहे हैं। फिर चालू पांडे पूछते हैं तुम्हे किसने बताया तो जेठालाल कहेगा मेरे शाले सुंदर ने फिर वो पूछेंगे उसे किसने बताया, तब जेठालाल कहेगा मेरी सासू मां ने फिर चालू पांडे पूछेंगे उन्हें किसने बताया तब जेठालाल कहता हैं उन्हें आभास हुआ हैं। जेठालाल कहेगा कि विदेश कॉल करके बोल दीजिए कि बापूजी दिखे तो बता दें। तब चालू पांडे कहेंगे कि आभास के आधार पर हम ऐसा नही कर सकते है।

फिर सुंदर गोकुलधाम के सदस्यो को बताता हैं कि पहले भी मां को कई आभास हुए और वो सही हुआ हैं। फिर वो जेठालाल के लिए मां को हुए आभास के बारे में कुछ घटनाओ के बारे में सबको बताते नजर आएंगे बताते है,कि जेठालाल ने उनकी मां की बात नही मानी तो उनके साथ मां की बताई घटनाएं हुई और उसका खामियजा जेठालाल को भुगतना पड़ा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years