Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस गेंदबाज की किस्मत चमकी

टीम इंडिया को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह...Champions Trophy 2025: Big blow to Team India, Jasprit Bumrah out

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस गेंदबाज की किस्मत चमकी

Champions Trophy 2025: Image Source BCCI X

Modified Date: February 12, 2025 / 07:17 am IST
Published Date: February 12, 2025 7:17 am IST

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह अभी भी अपनी पीठ की पुरानी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, जिसके कारण वह टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

Read More : Ambikapur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : कौन बनेगा अंबिकापुर का मेयर? IBC24 के एग्जिट पोल में दो प्रत्याशियों में टाइट फाइट

बुमराह की चोट और रिकवरी

Champions Trophy 2025: यह चोट उन्हें जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है। हाल ही में बेंगलुरु में उनकी मेडिकल जांच की गई थी, जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं दिखी, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। डॉक्टरों ने उन्हें गेंदबाजी शुरू करने के लिए कुछ और समय लेने की सलाह दी है। इसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर रहे थे।

 ⁠

Read More : Raipur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 :रायपुर का मेयर कौन? IBC24 के एग्जिट पोल में सामने आयी बड़ी तस्वीर

Read More : Durg Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : कौन बनेगा दुर्ग का महापौर? IBC24 के एग्जिट पोल ने दिखाई बिग पिक्चर..देखें

हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को मौका

Champions Trophy 2025: बुमराह की गैरमौजूदगी में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। हर्षित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन किया था। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वह बुमराह की कमी को पूरा करने में सक्षम होंगे। टीम में एक और बदलाव किया गया है, जिसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वरुण अपने अनूठे गेंदबाजी एक्शन और विविधताओं के लिए जाने जाते हैं, जिससे टीम को अतिरिक्त स्पिन विकल्प मिलेगा।

Read More : Bilaspur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : बिलासपुर का मेयर कौन? IBC24 के एग्जिट पोल में भाजपा-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल(उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।