CG Congress News: ST-SC और OBC पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नजर! निजी संस्थानों में आरक्षण समेत इन तीन मुद्दों को देगी धार

Congress's focus is on ST-SC and OBC: कल सोमवार को जांजगीर में संविधान बचाओ रैली से इस अभियान की शुरुआत होगी । बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इसकी रणनीति बनाएंगे।

CG Congress News: ST-SC और OBC पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नजर! निजी संस्थानों में आरक्षण समेत इन तीन मुद्दों को देगी धार

Congress's focus is on ST-SC and OBC, image source: ibc24

Modified Date: May 18, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: May 18, 2025 5:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ST-SC , OBC युवाओं को प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण की मांग
  • आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीलिंग हटाने की मांग
  • जनसंख्या के आधार पर एससी, एसटी के लिए बजट देने की मांग

रायुपर: Congress’s focus is on ST-SC and OBC, छत्तीसगढ़ कांग्रेस आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीलिंग हटाने, जनसंख्या के आधार पर एससी, एसटी के लिए बजट देने और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को प्राइवेट संस्थानों में भी आरक्षण देने के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी । कल सोमवार को जांजगीर में संविधान बचाओ रैली से इस अभियान की शुरुआत होगी । बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इसकी रणनीति बनाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी जनसरोकार की प्रमुख तीन मांगों को लेकर जनता के बीच जाएगी और केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाएगी। उनके तीन मुद्दों में पहला आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीलिंग हटाना है। इसके लिए एआईसीसी ने अहमदाबाद की बैठक में प्रस्ताव भी पास किया है। दूसरा केंद्र की सरकार ने नेशनल बजट के एलोकेशन में एससी, एसटी के लिए बजट दुर्भावना पूर्वक कम किया जा रहा है, उसे बढ़ाया जाए और पॉपुलेशन के आधार पर बजट हो।

READ MORE: बंगाल शिक्षा विभाग मुख्यालय के बाहर बेरोजगार शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा

 ⁠

ST-SC , OBC युवाओं को प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण

CG Congress News वहीं तीसरा मुद्दा सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी युवाओं को प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण दिया जाए। दीपक बैज ने कहा कि 2006 में यूपीए की सरकार ने संविधान के आर्टिकल 15(5) में इसका प्रावधान भी किया है, इसका सरकारी स्कूलों में तो लाभ मिल रहा है, लेकिन निजी संस्थान में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार इसे निजी संस्थानों में भी तत्काल लागू कराए।

READ MORE:  Raipur Suicide Case: फांसी पर लटकी मिली महिला की लाश। कुछ दिन पहले हुई थी महिला के बेटे की मौत

राहुल गांधी के पद​ चिन्हों पर चलने का प्लान

बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद इस मुद्दे को फिर से उठाया था और निजी संस्थानों में SC-ST समुदाय के छात्रों के लिए आरक्षण की मांग की थी, उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर SC-ST सब प्लान के तहत फंड नहीं देने को लेकर भी हमला बोला था।

राहुल गांधी ने कहा, “हम तीन मांगें उठाना चाहते हैं—देश में जातीय जनगणना कराना, निजी संस्थानों में ओबीसी, ईबीसी, एससी और एसटी के लिए आरक्षण सुनिश्चित करना, और सरकार की SC-ST सब प्लान योजना के तहत फंडिंग सुनिश्चित करना।” जाहिर है कि दीपक बैज भी राहुल गांधी के पद​ चिन्हों पर चलने का प्लान बना रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com