CM Sai in Bihar: बिहार चुनाव में सीएम विष्णुदेव साय की एंट्री से बढ़ा सियासी पारा, सीएम साय ने भूपेश बघेल को लिया घेरे में, आगे क्या..?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और सियासी गहमागहमी अपने चरम पर है। इस माहौल में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय की धमाकेदार एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। सीएम साय आज बिहार के दौरे पर निकले हैं।
Today News And Live Updates 19 Oct 2025/ image source: IBC24
- बिहार चुनाव 2025 में सीएम विष्णुदेव साय की एंट्री
- भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन रैलियों में हुए शामिल
- भूपेश बघेल पर सीएम साय का सधा हुआ हमला
CM Sai in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और सियासी गहमागहमी अपने चरम पर है। इस माहौल में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय की धमाकेदार एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। सीएम साय आज बिहार के दौरे पर निकले हैं, जहां वे भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन रैलियों में शक्ति प्रदर्शन करते नज़र आएंगे। उनका यह एक दिवसीय दौरा राजनीतिक नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि वे न केवल पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभाल रहे हैं, बल्कि संगठनात्मक ऊर्जा का संचार भी कर रहे हैं।
#WATCH | रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज मैं बिहार के दौरे पर जा रहा हूं, वहां विधानसभा चुनाव हैं… पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन चल रहे हैं। आज मुझे तीन विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन में भाग लेना है। पटना के बांकीपुर, मुंगेर के तारापुर और मुंगेर,… pic.twitter.com/BiYLJDxfGn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
बिहार के लिए रवाना हुए सीएम साय
CM Sai in Bihar: सीएम साय आज सुबह 8:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “आज मैं बिहार के दौरे पर जा रहा हूं, वहां विधानसभा चुनाव हैं… पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन चल रहे हैं। आज मुझे तीन विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन में भाग लेना है। पटना के बांकीपुर, मुंगेर के तारापुर और मुंगेर, इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों की नामांकन रैलियों में शामिल होना है…”
भूपेश बघेल पर साधा निशाना
इसी दौरान सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी बातों ही बातों मे निशाना साधा। सीएम से जब भूपेश बघेल के बारे में पूछा गया तो सीएम ने कहा, “उन्होंने (भूपेश बघेल) पहले भी कई बार प्रभारी के तौर पर कई राज्यों का दौरा किया है लेकिन सभी जानते हैं कि परिणाम क्या रहे।”
बिहार चुनाव के पर्यवेक्षक हैं भूपेश बघेल
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल का अहम जिम्मेदारी दी है। चुनावी रणनीति को मजबूत बनाने और संगठन को धार देने के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी को बिहार चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बिहार विधानसभा में चुनाव की तैयारियां की समीक्षा करने के लिए भूपेश बघेल दौरा भी कर चुके हैं।
भाजपा ने जारी की तीसरी और आखिरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी और आखिरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में 18 नामों का ऐलान किया गया है, जिसमें राघोपुर से सतीश यादव, बगहा से राम सिंह और नौतन से नारायण प्रसाद जैसे प्रमुख उम्मीदवार शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा ने कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं – पहली लिस्ट में 71, दूसरी में 12 और अब तीसरी में 18 नामों की घोषणा की गई है।
वहीं, NDA की दूसरी घटक पार्टी – राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने भी अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली इस पार्टी ने टिट्टू को बासोपट्टी, मयंक आनंद को मधुबनी, आलोक सिंह को दिनारा, प्रशांत पासवान को उजियारपुर, मीनाक्षी को सासाराम और एक अन्य टिट्टू को पारू से मैदान में उतारा है।

Facebook



