CM Vishnu Deo Sai News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले CM विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी रहे मौजूद…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

CM Vishnu Deo Sai News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले CM विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी रहे मौजूद…

cg news

Modified Date: October 6, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: October 6, 2025 2:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अहम मुलाकात।
  • छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र के विकास पर गंभीर चर्चा।
  • बस्तर में NH-30 के लिए 8.75 करोड़ की स्वीकृति।

CM Vishnu Deo Sai News: नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र के विकास से जुड़े विशिष्ट मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित थे।

सीएम साय ने किया था ऐलान

इससे पहले 24 सितंबर को, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया था कि केंद्र सरकार ने बस्तर ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के केशकाल शहर खंड के उन्नयन के लिए 8.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस उन्नत सड़क से क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सेवाओं तक पहुँच भी बेहतर होगी।

मंगलवार को राजनाथ सिंह का बड़ा कार्यक्रम

इस बीच, मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘देश में रक्षा विनिर्माण के अवसर’ पर एक राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है।
रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह सम्मेलन रक्षा मंत्रालय और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए एक केन्द्रित मंच प्रदान करेगा, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय औद्योगिक नीतियों और बुनियादी ढांचे के विकास को रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ संरेखित करना है।

 ⁠

इस कार्यक्रम के दौरान, रक्षा मंत्री नए ‘डिफेंस एक्जिम पोर्टल’ का शुभारंभ करेंगे, जिसे निर्यात और आयात प्राधिकरण जारी करने की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, साथ ही श्रीजन डीईईपी (रक्षा प्रतिष्ठान और उद्यमी मंच) पोर्टल, जो भारतीय रक्षा उद्योगों की क्षमताओं और उत्पादों का मानचित्रण करने वाला एक डिजिटल संग्रह है।

इस अवसर पर दो प्रमुख प्रकाशन ‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र नीति संकलन’ और आईडेक्स कॉफी टेबल बुक ‘नवाचार के साझा क्षितिज’ भी जारी किए जाएंगे।

इस सम्मेलन का उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उद्योग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाकर भारत के रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करना है। इसमें स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने, रक्षा निर्यात बढ़ाने और इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए चल रहे राष्ट्रीय प्रयासों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

read more: Satna News: सूने घर पर आधी रात चोरों का धावा, घर से उड़ाए लाखों के गहने, CCTV में कैद हुई हैरान कर देने वाली वारदात

read more: Darjeeling Landslide News Update: दार्जिलिंग लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 24, कई लोग लापता, बचाव अभियान जारी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।