Reported By: Mridul Pandey
,Satna News/Image Source: IBC24
सतना: Satna News: सतना शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात चोरों ने कृष्णा बिहार कॉलोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पूर्व रेंजर मनभरन दुबेदी के घर में सेंध लगाई और नगदी सहित लाखों रुपये के गहने पार कर दिए।
जानकारी के मुताबिक दो की संख्या में आए चोरों ने वारदात से पहले पूरे मोहल्ले की रेकी की। इसके बाद देर रात बाउंड्री फांदकर घर के अंदर दाख़िल हुए। एक चोर बाहर खड़ा रहकर निगरानी करता रहा जबकि दूसरा घर के भीतर पहुँच गया। चोर ने मुख्य गेट का ताला तोड़ने के बाद अंदर के कमरों की अलमारियाँ तोड़कर गहनों और नकदी पर हाथ साफ़ किया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने जूते-चप्पल पहनने के बजाय हाथ में पकड़ रखे थे ताकि किसी प्रकार की आवाज न हो।
Satna News: चोरी की पूरी वारदात मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक चोर घर के बाहर घूमते हुए रेकी कर रहा है, जबकि दूसरा घर के अंदर जाता नज़र आता है। दोनों के हाथों में पीले पट्टे भी दिखाई दे रहे हैं। बताया गया है कि घटना के समय मकान मालिक मनभरन दुबेदी अपने बेटे के पास इंदौर गए हुए थे और घर पूरी तरह खाली था। घटना की रिपोर्ट सिटी को