कुम्हारी टोल नाका को बंद करने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, NHAI के दफ्तर पहुंचकर दी चेतावनी

Congress protests against Kumhari toll post: आज कांग्रेस ने अभनपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने दफ्तर की सीढ़ियों में बैठकर नारेबाजी भी की

कुम्हारी टोल नाका को बंद करने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, NHAI के दफ्तर पहुंचकर दी चेतावनी
Modified Date: April 2, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: April 2, 2025 8:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे कांग्रेसियों ने धमकी दी
  • राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन

रायपुर: Congress protests against Kumhari toll post कुम्हारी टोल नाका और प्रदेश में स्थित सभी टोल में नियम शर्तों की अनदेखी किए जाने के विरोध में आज कांग्रेस ने अभनपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने दफ्तर की सीढ़ियों में बैठकर नारेबाजी भी की

पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे कांग्रेसियों ने धमकी दी है कि अगर जल्द से जल्द कुम्हारी टोल नाके को बंद नहीं किया गया और सभी टोल नाके में नियम शर्तों का नियमित पालन नहीं किया गया, तो कांग्रेसी आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से उग्र प्रदर्शन करेंगे ।

कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने दफ्तर की सीढ़ियों में बैठकर नारेबाजी भी की । घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 ⁠

read more: Chhattisgarh Transfer-Posting News: छत्तीसगढ़ सचिवालय में तबादले.. वंदना भारती को PHE से भेजा गया सीएम सेक्रेट्रिएट

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले थे सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Congress protests against Kumhari toll post चार महीने पहले रायपुर-दुर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने समेत विभिन्न कार्यों को लेकर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। अग्रवाल ने बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा वर्षों से संचालित है, अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी यह टोल प्लाजा अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इससे बंद कराने की मांग उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से की है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- टोल प्लाजा के चलते जनता को भारी असुविधा और जाम का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने ये मांग भी रखी थी कि रिंग रोड नं. 01 (एनएच-53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर किया जाए।

साथ ही रायपुर रेलवे स्टेशन से नेशनल हाइवे 30 के जंक्शन तक बने एक्सप्रेस हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया जाए। एक्सप्रेस हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (शदाणी दरबार) के जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण किया जाए।

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे में अभनपुर-राजिम-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130C के क्रॉसिंग पॉइंट पर इंटरचेंज सुविधा का निर्माण किया जाए और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (कमल विहार चौक) के जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण किया जाए।

read more: Chhattisgarh Transfer-Posting News: छत्तीसगढ़ सचिवालय में तबादले.. वंदना भारती को PHE से भेजा गया सीएम सेक्रेट्रिएट

read more: GPM Breaking News: पति ने की पत्नी की हत्या, पत्नी की शराब पीने की आदत से परेशान था पति


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com