Delhi Air Pollution: दीवाली पर राजधानी की हवा ज़हरीली! AQI 900 के पार, कई इलाके रेड जोन में, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Air Pollution: दीवाली पर राजधानी की हवा ज़हरीली! AQI 900 के पार, कई इलाके रेड जोन में, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Air Pollution: दीवाली पर राजधानी की हवा ज़हरीली! AQI 900 के पार, कई इलाके रेड जोन में, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Air Pollution/Image Source: IBC24

Modified Date: October 21, 2025 / 07:00 am IST
Published Date: October 21, 2025 7:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली की हवा बनी ज़हर,
  • AQI 979 तक पहुंचा,
  • चार स्टेशन रेड ज़ोन में,

नई दिल्ली: Delhi Air Pollution:  दीवाली के बाद राजधानी दिल्ली की हवा बेहद ख़राब हो गई है। पटाखों और आतिशबाजी के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।

सोमवार सुबह 6 बजे चाणक्य प्लेस का AQI 979 रिकॉर्ड किया गया जो गंभीर श्रेणी से भी ऊपर है। वहीं नारायणा गांव में AQI का स्तर 940 दर्ज किया गया। ये आंकड़े प्रदूषण की स्थिति की भयावहता को दर्शाते हैं। रविवार रात 10 बजे तक दिल्ली का समग्र AQI 344 था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Delhi Air Pollution:  राजधानी के चार मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 से भी ऊपर रिकॉर्ड किया गया है, जिससे स्थिति और गंभीर मानी जा रही है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखों की वजह से वायु में प्रदूषक कणों की मात्रा में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।