Delhi assembly election: ‘केजरीवाल अपने घर में अपनी ही सांसद को पीटने वाला गुंडा’, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा ‘उससे बड़ा गुंडा कोई और नहीं’

CM Himanta Biswa Sarma on Kejriwal: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, " अरविंद केजरीवाल अपने घर में अपनी ही सांसद को पीटने वाला गुंडा है... उससे बड़ा गुंडा कोई और नहीं है।"

Delhi assembly election: ‘केजरीवाल अपने घर में अपनी ही सांसद को पीटने वाला गुंडा’, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा ‘उससे बड़ा गुंडा कोई और नहीं’
Modified Date: February 2, 2025 / 04:52 pm IST
Published Date: February 2, 2025 4:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस ​समय दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं
  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गोकलपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया

दिल्ली: Delhi assembly election, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ” अरविंद केजरीवाल अपने घर में अपनी ही सांसद को पीटने वाला गुंडा है… उससे बड़ा गुंडा कोई और नहीं है।” दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है, दिल्ली में कई भाजपा नेता चुनावी रैलियों पर इस समय ​केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस ​समय दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

CM Himanta Biswa Sarma on Kejriwal: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गोकलपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “… उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) कहा कि मैं स्वास्थ्य और शिक्षा में क्रांति लेकर आया हूं… उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) बताया कि हमने(AAP) दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोला है और यह देश का सबसे बड़ा हेल्थ मॉडल है… क्या हमारे देश में फुटपाथ पर भी अस्पताल बनने का सिस्टम है?.. इतने बड़े अस्पताल के बारे अरविंद केजरीवाल क्यों बोल रहे हैं? दिल्ली जैसे शहर में मोहल्ला क्लीनिक बनना चाहिए या मेडिकल कॉलेज?”

बता दें कि दिल्ली में बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के बीच काफी लंबा विवाद चला था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था। इस मामले के बाद से ही स्वाति मालीवाल की आम आदमी पार्टी से दूरी देखी जा रही है। जिसमें स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे।

 ⁠

read more:  निशानेबाज आशी चौकसे ने राष्ट्रीय खेलों में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

read more:  सौतेली मां ने अपनी आठ वर्षीय बेटी की हत्या कर शव जलाने के बाद उसे बक्से में छिपाया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com