Devendra Yadav released from jail: जेल से रिहा होकर भिलाई पहुंचे देवेंद्र यादव, बोले- ऐसा लगा जैसे जिंदगी वापस मिल गई

Devendra Yadav released from jail: उन्होंने कहा कि जेल जाना राजनैतिक सफर का एक हिस्सा है, पूरी नैतिकता के साथ जिया है। ईश्वर मानसिक रूप से मजबूत करना चाहता है, जेल के दिनों ने काफी कुछ सिखाया है।

Devendra Yadav released from jail: जेल से रिहा होकर भिलाई पहुंचे देवेंद्र यादव, बोले- ऐसा लगा जैसे जिंदगी वापस मिल गई

Devendra Yadav released from jail, image source: ibc24

Modified Date: February 21, 2025 / 11:04 pm IST
Published Date: February 21, 2025 10:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कहा कि जेल जाना राजनैतिक सफर का एक हिस्सा
  • जेल के दिनों ने काफी कुछ सिखाया
  • कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को SC से जमानत मिली

भिलाई: Devendra Yadav released from jail, भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आज जेल से रिहा हो गए हैं। भिलाई पहुंचने पर उन्होंने कहा कि भिलाई की जनता से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे जिंदगी वापस मिल गई है। उन्होंने कहा कि जेल जाना राजनैतिक सफर का एक हिस्सा है, पूरी नैतिकता के साथ जिया है। ईश्वर मानसिक रूप से मजबूत करना चाहता है, जेल के दिनों ने काफी कुछ सिखाया है।

बता दें कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल से​ रिहा कर दिए गए हैं। जेल से बाहर निकलने के पहले ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में जेल के बाहर एकत्रित हो गए थे। बलौदाबाजार कांड में पिछले 6 माह से जेल में बंद थे। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को SC से जमानत मिली है।

read more: CG News: स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को साय सरकार ने दी बड़ी राहत, साप्ताहिक छुट्टी के साथ ही अब हर महीने एक सवैतनिक अवकाश 

 ⁠

Devendra Yadav released from jail, 6 महीने बाद जेल से छूटते ही भिलाई पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव का शहर के चौक चौराहों में समर्थको ने जोरदार स्वागत किया। महिलाओं ने जहां आरती उतारी तो युवाओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। पटरीपार के साथ ही टाउनशिप के चौक चौराहों में भी लोग स्वागत में खड़े रहे। भिलाई पहुंचने के बाद घर आने से पहले विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भिलाई की जनता से मिलकर ऐसा लगा जिंदगी वापस मिल गई। जेल जाना राजनैतिक सफर का एक हिस्सा है और इसे पूरी नैतिकता के साथ जिया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें मजबूत करना चाहता है इस तरह के षड्यंत्र उन्ही के साथ होते हैं जो झेलने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि जेल के दिनों ने काफी कुछ सिखाया है।

वहीं उन्होंने सेक्टर 1 चौक पर स्वागत के दौरान कहा कि उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देकर उनको उनका जवाब दे दिया है और दूसरा जवाब भी उन्हें आज मिल गया है। इधर घर पहुंचते ही पत्नी श्रुतिका और बहन ने आरती उतारकर स्वागत किया। वहीं कार्यालय में भी समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी।

read more: MLA Devendra Yadav released from jail: जेल से​ रिहा हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, चेहरा देख पहचानना हुआ मुश्किल 

जेल से जैसे ही देवेंद्र यादव बाहर निकले उनका चेहरा देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा था। क्योंकि उनकी दाढ़ी और बाल बड़े हो गए थे, शायद उन्होंने बीते 6 माह में एक बार भी सेविंग या बालों की कटिंग नहीं कराया था। उनके बाहर निकलते ही उनके समर्थक खुशी से झूमने लगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com