Road Accident: घने कोहरे के कारण आपस में टकराई मोटरसाइकिल, हादसे में दो कारोबारियों की मौत 1 घायल
Road Accident: घने कोहरे के कारण आपस में टकराई मोटरसाइकिल, हादसे में दो कारोबारियों की मौत 1 घायल
Satna News in Hindi | Source : IBC24
पीलीभीत। Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिलसंडा थाना पुलिस के अनुसार गौहनिया के रहने वाले तीन लकड़ी कारोबारी बिल्लू (45), मुंशी (40) और रंजीत तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी भीखमपुर गांव के बकानिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने घने कोहरे के कारण उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
बताया गया कि, इस दुर्घटना में मुंशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाये गए घायल बिल्लू और रंजीत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां बिल्लू की भी मौत हो गई।
Road Accident: मामले में पुलिस ने बताया कि, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार के अनुसार, रंजीत की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है और उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

Facebook



