DUSU Elections Results: NSUI के हाथ से छिनी दिल्ली विश्वविद्यालय की सत्ता, ABVP ने फहराया भगवा, अध्यक्ष पद पर आर्यन मान की जीत, इस पद पर एनएसयूआई का कब्जा
DUSU Elections Results: NSUI के हाथ से छिनी दिल्ली विश्वविद्यालय की सत्ता, ABVP ने फहराया भगवा, अध्यक्ष पद पर आर्यन मान की जीत, इस पद पर एनएसयूआई का कब्जा
DUSU Elections Results/Image Source: IBC24
- दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP की ऐतिहासिक जीत,
- छात्रसंघ चुनावों में NSUI को हराया,
- आर्यन मान बने छात्रसंघ अध्यक्ष,
दिल्ली: DUSU Elections Results: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में इस बार छात्र राजनीति का पूरा समीकरण बदल गया। NSUI के गढ़ माने जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय में बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन ABVP ने बड़ा उलटफेर करते हुए भगवा लहराया। अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने धमाकेदार जीत दर्ज कर NSUI से सत्ता छीन ली। आर्यन मान को 12,532 वोट मिले, जबकि जोसलीन नंदिता चौधरी को 6,132 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल झांसला यादव ने जीत दर्ज की। उन्हें 13,636 वोट मिले जबकि ABVP के गोविंद तंवर को 9,483 वोट मिले।
शुरुआती राउंड से ही आर्यन मान ने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंतिम परिणाम में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से पछाड़ दिया। इस जीत के साथ ABVP ने न सिर्फ अध्यक्ष पद अपने नाम किया बल्कि कैंपस की राजनीति में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। नतीजे आते ही विश्वविद्यालय परिसर में ABVP समर्थक जश्न में डूब गए। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच जय श्री राम और ABVP जिंदाबाद के नारों से कैंपस गूंज उठा।
DUSU Elections Results: आर्यन मान ने जीत के बाद कहा कि यह जीत छात्रों की आवाज़ और उनके विश्वास की जीत है। उन्होंने पारदर्शी प्रशासन, बेहतर सुविधाएं और छात्र हितों को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया। इस नतीजे के साथ साफ है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में अब ABVP की पकड़ पहले से ज्यादा मजबूत हो चुकी है।
इन्हे भी पढ़ें
- नाबालिग को घर से भगाकर जंगल में रखा, फिर दो दिनों तक किया दरिंदगी, अब आरोपी की गिरफ्तारी से सब हिल गए
- गुना में छत्तीसगढ़ से आई मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा, 45 सालों की परंपरा का जबरदस्त नजारा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा
- ‘नगर निगम मैंने बनवाया, अब मुझे ही तुड़वाना पड़ेगा’, विधायक पुत्र ने अधिकारी को दी धमकी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

Facebook



