Reported By: Neeraj Yogi
,Guna News/Image Source: IBC24
गुना: Guna News: गुना के तलैया मोहल्ला अंबे चौक में मां दुर्गा की झांकी इस बार और भी खास होने वाली है। वजह है माता की भव्य प्रतिमा जो इस बार छत्तीसगढ़ से विशेष तौर पर लाई गई है। लगातार 15 साल से प्रथम पुरस्कार जीत रही यह झांकी अब 45वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और भक्तों की आस्था के साथ कला का अद्भुत संगम पेश करेगी। आइए आपको दिखाते हैं किस तरह इस बार माता रानी की आगवानी की तैयारियां की जा रही हैं।गुना शहर में नवरात्रि की धूम शुरू होने जा रही है। तलैया मोहल्ला अंबे चौक में लगने वाली झांकी के लिए इस बार माता की प्रतिमा छत्तीसगढ़ के कुमरदा से आ रही है। यह प्रतिमा विख्यात मूर्तिकार देव हिरवानी द्वारा तैयार की गई है। और यह करीब आठ फीट ऊंची है। शेर और सिंहासन सहित यह प्रतिमा बेहद खास अंदाज में गढ़ी गई है।
प्रतिमा मंगलवार को छत्तीसगढ़ से रवाना हो चुकी है और आज गुना पहुंची। यहां आने के बाद विंध्याचल कॉलोनी से तलैया मोहल्ला तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहरभर में भ्रमण के बाद माता की प्रतिमा झांकी स्थल पर स्थापित होगी। समिति अध्यक्ष विक्की चार ने बताया कि पिछले दो साल से लगातार प्रयास करने के बाद इस बार माता की प्रतिमा का ऑर्डर मिल पाया है। देव हिरवानी उन मूर्तिकारों में से एक हैं जो हर साल मूर्ति बनाने के लिए सीमित ऑर्डर ही लेते हैं। समिति इसे माता रानी का विशेष आशीर्वाद मान रही है।
Guna News: 22 सितंबर को पंडाल में घट स्थापना की जाएगी। यह झांकी 45वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। खास बात यह है कि पिछले 15 वर्षों से लगातार प्रथम पुरस्कार इसी झांकी को मिलता आ रहा है। इसलिए भक्तों और दर्शकों में इस बार की झांकी को लेकर और भी उत्साह है। इस बार झांकी में भगवान कृष्ण द्वारा कालिया नाग मर्दन का दृश्य दर्शाया जाएगा। कृष्ण नदी में उतरकर कालिया नाग पर चढ़ते और उसके फन पर नृत्य करते नजर आएंगे। समिति का दावा है कि यह दृश्य इतना मनोहारी होगा कि आसपास के जिलों से भी लोग झांकी देखने आएंगे। समिति की परंपरा भी बेहद अनोखी है। विसर्जन के समय माता को पालकी में रखकर नंगे पैर सिंघवासा तालाब तक ले जाया जाता है। रास्ते में जगह-जगह माता की पूजा होती है, और श्रद्धालु भक्ति भाव से झूम उठते हैं।
गुना की महारानी इस बार छत्तीसगढ़ से आईं आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम लेकर। कला, संस्कृति और श्रद्धा का यह अनोखा नजारा 22 सितंबर से शुरू होने जा रहा हैं और इस बार फिर माता की झांकी देखने हजारों की भीड़ उमड़ेगी।