Chandramohan Jha: यूनिवर्सिटी के चांसलर के यहां निकला कुबेर का खजाना! 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, जानें मामला

ED attaches assets of university chancellor: ED के द्वारा जारी विज्ञप्ति में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। कुर्क की गई संपत्तियों में नई दिल्ली में 19.28 करोड़ रुपये मूल्य की चार अचल संपत्तियां और बैंक बैलेंस के रूप में एक करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है।

Chandramohan Jha: यूनिवर्सिटी के चांसलर के यहां निकला कुबेर का खजाना! 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, जानें मामला

Image source: facebook Chandramohan Jha

Modified Date: July 22, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: July 22, 2025 8:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IAS अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई
  • बीते दिसंबर में तीन दिनों तक चला तलाशी अभियान
  • सुप्रीम कोर्ट ने भंग की थी यूनिवर्सिटी

नईदिल्ली:  ED attaches assets worth Rs 20.28 crore of university chancellor पैसे लेकर फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने शिलांग में एक यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और उनके परिवार के सदस्यों की करीब 20.28 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है।

ED के द्वारा जारी विज्ञप्ति में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। कुर्क की गई संपत्तियों में नई दिल्ली में 19.28 करोड़ रुपये मूल्य की चार अचल संपत्तियां और बैंक बैलेंस के रूप में एक करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के अनुसार कुर्क किया गया है।

आपको बता दें कि शिलांग में ED के उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने 3 जुलाई को एक अनंतिम कुर्की आदेश जारी किया था। जिसमें PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत सीएमजे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति चंद्रमोहन झा और उनके परिवार के सदस्यों की 20.28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की बात का जिक्र था।

 ⁠

ED ने बयान में कहा है कि ये अचल संपत्तियां 2013 और 2022 के बीच खरीदी गईं। वहीं बैंक बैलेंस को छिपाने की कोशिश करते हुए 16 दिसंबर, 2024 को धोखाधड़ी से उनके परिवार के एक सदस्य को ट्रांसफर कर दिया गया।

IAS अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई

ईडी ने मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स शिलांग जिले के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) पुलिस थाने में सीएमजे विश्वविद्यालय के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर के आधार पर जाँच शुरू की थी। यह शिकायत IAS अधिकारी एमएस राव ने राज्य के तत्कालीन राज्यपाल आरएस मूशाहरी के निर्देश पर दर्ज की थी, जो सीएमजे विश्वविद्यालय के अतिथि (विजिटर) थे।

ईडी ने अपने बयान में बताया कि, “सीआईडी द्वारा मामले की जांच में विश्वविद्यालय से संबंधित कई अनियमितताओं का पता चला, जिनमें डिग्रियां बेचना भी शामिल था। लेकिन मामला सिर्फ इतना ही नहीं था जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के हितधारकों ने अनुमानित 83 करोड़ रुपये की आपराधिक आय अर्जित की थी।”

बीते दिसंबर में तीन दिनों तक चला तलाशी अभियान

गौरतलब है कि इससे पहले 31 मार्च 2017, 30 नवंबर 2021 और 11 जुलाई 2024 को अनंतिम कुर्की आदेश पारित किए गए और कुलाधिपति झा और उनके परिवार के सदस्यों के कब्जे में क्रमशः 27.66 करोड़ रुपये, 13.54 करोड़ रुपये और 7.56 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी थी। कुलाधिपति झा के विभिन्न परिसरों में अवैध आय के स्रोत का पता लगाने के लिए दिसंबर 2024 में तीन दिनों तक की गई तलाशी के बाद 1.15 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी ज़ब्त किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने भंग की थी यूनिवर्सिटी

इसी साल फरवरी में उच्चतम न्यायालय ने सीएमजे विश्वविद्यालय को उसके ‘कुप्रबंधन, कुप्रशासन, अनुशासनहीनता और धोखाधड़ी के इरादे’ के कारण भंग करने का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत के आदेश के बाद मेघालय सरकार ने शिक्षा संयुक्त सचिव डी. लिंगदोह को सीएमजे विश्वविद्यालय का प्रशासक नियुक्त किया ताकि राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित तरीके से विश्वविद्यालय को बंद किया जा सके। सीएमजे विश्वविद्यालय ने 2010 से 2013 के बीच करीब 20570 फर्जी डिग्रियां बांट दी।

read more: Ashoknagar News: स्कूल में शिक्षक की हैवानियत! 12वीं के छात्र के सिर पर डंडे से वार, घायल छात्र अस्पताल में भर्ती, आरोपी टीचर पर FIR दर्ज

read more: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया या लिया गया? नेताओं ने कही ‘पर्दे के पीछे’ वाली बात


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com