FIR against Hemant Katare: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ FIR, ब्राहम्ण समाज के सैकड़ों नेता कमिश्नरी पहुंचे |

FIR against Hemant Katare: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ FIR, ब्राहम्ण समाज के सैकड़ों नेता कमिश्नरी पहुंचे

FIR against Hemant Katare: ब्राहम्ण समाज के सैकड़ों नेता आज कमिश्नरी पहुंचे और संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर EOW की एफआईआर को झूठा बताया है। साथ ही मुकदमा वापस लेने की चेतावनी दी है।

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 05:16 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 5:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर EOW की एफआईआर को झूठा बताया
  • मुकदमा वापस लेने की चेतावनी दी
  • हेमंत कटारे के साथ ही उनके भाई योगेश कटारे भी इस केस में फंसे

ग्वालियर: FIR against Hemant Katare, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ FIR के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, ब्राहम्ण समाज के सैकड़ों नेता आज कमिश्नरी पहुंचे और संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर EOW की एफआईआर को झूठा बताया है। साथ ही मुकदमा वापस लेने की चेतावनी दी है।

बता दें कि उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर ईओडब्ल्यू ने FIR दर्ज की है, उन पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल योजना में भूखंड के आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। वहीं हेमंत कटारे के साथ ही उनके भाई योगेश कटारे भी इस केस में फंसे हैं। ईओडब्ल्यू ने भोपाल विकास प्राधिकरण BDA के अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया है।

read more: UP Assembly Budget Session: ‘आमजनों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग’, विधानसभा में अचानक नेता प्रतिपक्ष पर भड़के सीएम योगी, किया जमकर हमला

FIR against Deputy Leader of Opposition Hemant Katare, गौरतलब है कि सरकार पर लगातार निशाना साधने वाले विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे मुश्किलों में घिर गए हैं। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने हेमंत कटारे, पत्नी, भाई और बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि हेमंत कटारे और उनके पार्टनर ने बीडीए के अधिकारियों से मिलीभगत कर एक प्लॉट खरीद लिया। इसके बाद इस प्लॉट का लैंड यूज बदलकर इस पर व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू कर दी गईं।

नियम विरूद्ध तरीके से प्लॉट का आवंटन

ईओडल्ब्यू के अधिकारियों के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त हुई शिकायत की जांच में सामने आया है कि भोपाल विकास प्राधिकरण ने मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को नियम विरूद्ध तरीके से प्लॉट का आवंटन किया था। इस फर्म में हेमंत कटारे, योगेश कटारे, नीरा कटारे, रूचि कटारे पार्टनर हैं। इन सभी ने भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ केपी राही, ओएसडी मनोज वर्मा और अन्य के साथ आपराधिक षडयंत्र कर बिना टेंडर प्रक्रिया के ही प्लॉट आवंटित करा लिया।

read more: India’s Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, सुनवाई के दौरान की सख्त टिप्पणी

इस प्लॉट का आवासीय उपयोग ही किया जा सकता था, लेकिन बिना दस्तावेजों में संशोधन कराए इस प्लॉट का लैंड यूज बदलकर कमर्शियल कर दिया गया। शिकायत की जांच के बाद हाई स्पीड मोटर्स के सभी पार्टनर के अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

read more: Prisoners Took Kumbh Snan in Jail: बोलो हर-हर गंगे.. जेल में दिखा आस्था का अद्भुत नजारा, कैदियों ने किया कुंभ स्नान, देखें वीडियो

हेमंत कटारे के खिलाफ FIR किस मामले में दर्ज हुई है?

हेमंत कटारे पर भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर एक भूखंड (प्लॉट) के अवैध आवंटन और उसके लैंड यूज को नियम विरुद्ध तरीके से बदलकर व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करने का आरोप है।

इस मामले में और कौन-कौन आरोपी है?

हेमंत कटारे के अलावा उनके भाई योगेश कटारे, पत्नी, बहू, और भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारी केपी राही, ओएसडी मनोज वर्मा समेत अन्य लोग भी आरोपी हैं।

ब्राह्मण समाज के नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

ब्राह्मण समाज के सैकड़ों नेता कमिश्नरी पहुंचे और इस FIR को झूठा बताते हुए संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुकदमा वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध किया जाएगा।

FIR किस एजेंसी ने दर्ज की है?

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने इस मामले की जांच के बाद FIR दर्ज की है।