UP Assembly Budget Session | Photo Credit: X handle Yogi Adityanath
लखनऊ: UP Assembly Budget Session आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो चुका है। पहले दिन विधानसभा व विधान परिषद के संयुक्त सदन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया। जिसके बाद सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया।
UP Assembly Budget Session दरअसल, विधानसभा में नेताओं को क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी बात रखने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की ओर से सवाल खड़ा किया गया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि अंग्रेजी की जगह उर्दू को सदन की भाषा के रूप में शामिल किया जाए।
विधानसभा में नेताओं को क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी बात रखने के मामले में समाजवादी पार्टी की ओर से सवाल खड़ा किया गया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इस मामले में सवाल खड़ा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से अंग्रेजी की जगह उर्दू को सदन की भाषा के रूप में शामिल करने की बात कही। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ भड़क गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भाषा की लड़ाई को लेकर कहा कि यह लड़ाई बहुत पहले से चल रही है, और विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार भोजपुरी और अवधी भाषाओं के लिए बोर्ड बना रही है, ताकि इन भाषाओं का संरक्षण और प्रसार हो सके।
सीएम योगी ने आगे कहा कि विपक्ष अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। जिसके बाद विधान परिषद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों से कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें और स्वस्थ चर्चा कर प्रदेश में विकास को गति देने में सहयोग करें। अध्यक्ष ने भी सदन के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा। वहीं, विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरने की तैयारी की है।
समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है,
ये अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इंग्लिश स्कूल में और दूसरों के बच्चों के लिए कहेंगे उर्दू पढ़ाओ…
उसको मौलवी बनाना चाहते हैं, ‘कठमुल्लापन’ की ओर देश को ले जाना चाहते हैं,
ये नहीं चल सकता है… pic.twitter.com/8RGaWJdY1h
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2025