UP Assembly Budget Session: 'आमजनों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग', विधानसभा में अचानक नेता प्रतिपक्ष पर भड़के सीएम योगी, किया जमकर हमला |

UP Assembly Budget Session: ‘आमजनों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग’, विधानसभा में अचानक नेता प्रतिपक्ष पर भड़के सीएम योगी, किया जमकर हमला

UP Assembly Budget Session: 'आमजनों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग', विधानसभा में अचानक नेता प्रतिपक्ष पर भड़के सीएम योगी, किया जमकर हमला

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 04:31 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 3:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर हमला
  • सदन में उर्दू की भाषा को लेकर विवाद
  • विधान परिषद की स्थगन

लखनऊ: UP Assembly Budget Session आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो चुका है। पहले दिन विधानसभा व विधान परिषद के संयुक्त सदन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया। जिसके​ बाद सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

UP Assembly Budget Session दरअसल, विधानसभा में नेताओं को क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी बात रखने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की ओर से सवाल खड़ा किया गया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि अंग्रेजी की जगह उर्दू को सदन की भाषा के रूप में शामिल किया जाए।

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

विधानसभा में नेताओं को क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी बात रखने के मामले में समाजवादी पार्टी की ओर से सवाल खड़ा किया गया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इस मामले में सवाल खड़ा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से अंग्रेजी की जगह उर्दू को सदन की भाषा के रूप में शामिल करने की बात कही। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ भड़क गए।

Read More: Qatar Emir India Visit: भारत दौरे पर कतर के अमीर शेख तमीम, पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत, आज राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर में होंगे शामिल 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भाषा की लड़ाई को लेकर कहा कि यह लड़ाई बहुत पहले से चल रही है, और विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार भोजपुरी और अवधी भाषाओं के लिए बोर्ड बना रही है, ताकि इन भाषाओं का संरक्षण और प्रसार हो सके।

Read More: Prisoners Took Kumbh Snan in Jail: बोलो हर-हर गंगे.. जेल में दिखा आस्था का अद्भुत नजारा, कैदियों ने किया कुंभ स्नान, देखें वीडियो

सीएम योगी ने आगे कहा कि विपक्ष अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। जिसके बाद विधान परिषद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Read More: Gwalior News: नदी में कचरा डालने वालों की अब खैर नहीं, देना होगा भारी भरकम जुर्माना, हाईकोर्ट में निगम आयुक्त ने दी जानकारी 

सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों से कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें और स्वस्थ चर्चा कर प्रदेश में विकास को गति देने में सहयोग करें। अध्यक्ष ने भी सदन के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा। वहीं, विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरने की तैयारी की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कब शुरू हुआ?

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज (बुधवार) से शुरू हुआ है।

नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में कौन सी भाषा को शामिल करने की मांग की?

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने उर्दू को सदन की आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल करने की मांग की।

सीएम योगी ने विपक्ष पर क्या आरोप लगाए?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया है और अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहता है, जबकि आम जनता के बच्चों को उर्दू पढ़ने के लिए कहता है।

विधानसभा सत्र के दौरान क्या हुआ था?

सदन में सीएम योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाए और विधान परिषद को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।