Kharge Compared With Ambedkar: पूर्व मंत्री ने अंबेडकर से की मल्लिकार्जुन खरगे की तुलना, BJP ने कहा ये बाबा साहब का अपमान, मांफी मांगे कांग्रेस

Mallikarjun Kharge compared to Ambedkar: अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संविधान पर आक्रमण हो रहा है। आदिवासी क्षेत्र के जंगल काटे जा रहे हैं। किसान खाद बीज को लेकर हलाकान हैं। स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, स्कूल बंद किए जा रहे हैं। ऐसे में हर वर्ग की आवाज बनकर खरगे अंबेडकर के दूसरे अवतार के रूप में छत्तीसगढ़ आए हैं।

Kharge Compared With Ambedkar: पूर्व मंत्री ने अंबेडकर से की मल्लिकार्जुन खरगे की तुलना, BJP ने कहा ये बाबा साहब का अपमान, मांफी मांगे कांग्रेस

Mallikarjun Kharge compared to Ambedkar, image source: bjp X


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: July 7, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: July 7, 2025 7:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संविधान पर आक्रमण
  • मल्लिकार्जुन खरगे को अंबेडकर का दूसरा अवतार बताया
  • वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया अंबेडकर का अपमान

रायपुर: Mallikarjun Kharge compared to Ambedkar, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अंबेडकर का दूसरा अवतार बताया है। मल्लिकार्जुन खरगे आज एक जनसभा को संबोधित करने रायपुर पहुंचे हैं। अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संविधान पर आक्रमण हो रहा है। आदिवासी क्षेत्र के जंगल काटे जा रहे हैं। किसान खाद बीज को लेकर हलाकान हैं। स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, स्कूल बंद किए जा रहे हैं। ऐसे में हर वर्ग की आवाज बनकर खरगे अंबेडकर के दूसरे अवतार के रूप में छत्तीसगढ़ आए हैं।

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया अंबेडकर का अपमान

अंबेडकर के अवतार हैं मल्लिकार्जुन खरगे, अमरजीत भगत के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने कहा है कि खरगे की अंबेडकर से तुलना करना उनका अपमान है। अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है। अंबेडकर को कभी कांग्रेस सरकार ने भारत रत्न नहीं दी। कांग्रेस ने अंबेडकर के विरुद्ध उनके PA को चुनाव लड़ाया था।

Kharge Compared With Ambedkar, वहीं बीजेपी ने एक्स पर लिखा है कि ‘क्या कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, खुद को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अवतार मानते हैं? ये कैसा पागलपन है? बाबासाहेब के इस अपमान के लिए कांग्रेस पार्टी माफ़ी मांगे या तो अमरजीत भगत को पार्टी से निष्कासित करे।’

 ⁠

नक्सलियों से बातचीत का किया समर्थन

वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में नक्सलियों की तरफ से एक बार शांति वार्ता के लिए पत्र लिखा गया है। नक्सलियों ने तेलांगाना सरकार से शांति वार्ता कराने केंद्र से बातचीत करने के लिए पत्र लिखा गया है। इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यह देश गांधी का, शांति का देश रहा है। यहां हर समस्या का समाधान बातचीत से निकाला गया है। देश अगर पाकिस्तान से बातचीत कर सकता है तो नक्सलियों से भी बात की जा जानी चाहिए, लेकिन नक्सलियों को भी हथियार डालने होंगे। हिंसा और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती।

अमरजीत भगत ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि खरगे से सवाल पूछने के बजाए उनहें अपने सीएम, अपने मंत्री और केंद्र की अपनी सरकार से सवाल पूछना चाहिए,ना कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता से। सांसद विजय बघेल के आरोप का भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि बीजेपी खुद भ्रष्टाचार की वाशिंग मशीन है। जो भ्रष्टाचारी यहां आते हैं, सब धुल जाते हैं।

read more:  Top 10 richest people in India 2025 | देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी, कितने नंबर पर अडानी?

read more:  अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की अगली पीढ़ी तैयार करने को सरकारी स्कूलों में एस्ट्रो लैब की जा रही स्थापित


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com