HD Devegowda Health: पूर्व प्रधानमंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में किए गए भर्ती

Former Prime Minister HD Devegowda hospitalised: ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में पूर्व पीएम का इलाज जारी है।

HD Devegowda Health: पूर्व प्रधानमंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में किए गए भर्ती

Today Live News and Updates 8th October 2025

Modified Date: October 7, 2025 / 10:54 pm IST
Published Date: October 7, 2025 10:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ICU में हो रहा पूर्व पीएम का इलाज
  • बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवेगौड़ा की तबीयत बिगड़ी

HD Devegowda Health: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवेगौड़ा की तबीयत बिगड़ गई है। संक्रमण के कारण मंगलवार (7 अक्तूबर 2025) को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में पूर्व पीएम का इलाज जारी है।

ICU में हो रहा पूर्व पीएम का इलाज

पूर्व पीएम एच.डी देवेगौड़ा के ऑफिस की ओर से बताया कि बुखार के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु ग्रामीण के सांसद और देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सीएन मंजूनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया, “पूर्व पीएम देवेगौड़ा को ठंड लगने के साथ तेज बुखार हो गया, जिस वह से उन्हें अस्पताल लाया गया। उन्हें एक-दो दिन आईसीयू में रहना पड़ सकता है।”

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि देवेगौड़ा की हालत में सुधार हो रहा है। 92 साल के जेडीएस राज्यसभा सदस्य अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन को सत्ता में लाना सुनिश्चित करेंगे।

 ⁠

read more:  आरबीआई ने बैंकों के लिए ऋण जोखिम मानकों में बदलाव का प्रस्ताव रखा

read more:  केंद्रीय, राज्य सहकारी बैंक आरबीआई की लोकपाल योजना के दायरे में आए


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com