Raipur News: राज्यपाल रमेन डेका अचानक पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, अन्य जगहों पर पदस्थ प्रोफेसरों को तत्काल वापस बुलाने के दिए निर्देश

Governor ramen deka visit to KTUJM : राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए

Raipur News: राज्यपाल रमेन डेका अचानक पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, अन्य जगहों पर पदस्थ प्रोफेसरों को तत्काल वापस बुलाने के दिए निर्देश

Governor ramen deka KTUJM visit, image source: ibc24

Modified Date: July 4, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: July 4, 2025 12:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • अन्य स्थानों पर पदस्थ प्रोफेसरों को तत्काल वापस बुलाने के निर्देश
  • परिवहन सुविधा की कमी को दूर करने के निर्देश
  • पाठ्यक्रमों में वृद्धि कर विद्यार्थियों का प्रवेश बढ़ाने के निर्देश
  • भवन को विद्यार्थियों के अनुरूप हाईटेक करने के निर्देश

रायपुर: Governor ramen deka KTUJM visit , छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए। राज्यपाल रमेन डेका ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। भवन को विद्यार्थियों के अनुरूप हाईटेक करने का निर्देश दिया।

अन्य स्थानों पर पदस्थ प्रोफेसरों को तत्काल वापस बुलाने के निर्देश

इसके पश्चात बैठक लेकर कुलपति एवं प्रोफेसरों से विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विश्वविद्यालय में धीमी प्रवेश प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त की। विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में वृद्धि कर विद्यार्थियों का प्रवेश बढ़ाने का निर्देश दिया। राज्यपाल डेका ने निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में कार्यरत टीचिंग एवं अन्य स्टाफ के बारे में जानकारी ली। वहां के प्रोफेसर अन्य स्थानों पर पदस्थ हैं। टीचिंग स्टाफ की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। राज्यपाल डेका ने अन्य स्थानों पर पदस्थ प्रोफेसरों को तत्काल वापस बुलाने के निर्देश दिए हैं।

परिवहन सुविधा की कमी को दूर करने का भी निर्देश

Governor ramen deka KTUJM visit, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की भव्य संरचना के अनुरूप अध्ययन, अध्यापन की सुविधा सुनिश्चित की जाए। विश्वविद्यालय में आने जाने के लिए परिवहन सुविधा की कमी को दूर करने का भी निर्देश दिया। विश्वविद्यालय में स्थाई रजिस्ट्रार नियुक्त नहीं है, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखने को कहा गया। साथ ही रूसा फंड का सही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 ⁠

read more: Raipur News: रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर पोस्ट कर दी अश्लील वीडियो, जांच में जुटी साइबर एक्सपर्ट्स की टीम

read more:  TV Actress Son Suicide: अभिनेत्री के बेटे ने 57वीं मंजिल से लगाई छलांग, ट्यूशन जाने को लेकर हुआ था विवाद 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com