Bhind News: नशे में धुत्त भाजयुमो के जिलाध्यक्ष का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने पद से हटाया

BJYM district president : वीडियो देखने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाहा को पार्टी की छवि धूमिल करने के कारण पद से हटा दिया है।

Bhind News: नशे में धुत्त भाजयुमो के जिलाध्यक्ष का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने पद से हटाया
Modified Date: July 27, 2025 / 03:57 pm IST
Published Date: July 27, 2025 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जिला अध्यक्ष पद से हटाने का एक लेटर जारी
  • वायरल वीडियो से धूमिल हुई पार्टी की छबि 

भिंड: Bhind News , नशे में धुत्त भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जोकि भिंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देखने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाहा को पार्टी की छवि धूमिल करने के कारण पद से हटा दिया है।

मध्य प्रदेश सरकार भले ही एक तरफ नशामुक्ति अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो कि भिंड़ भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाहा का बताया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा बस में हाई वोल्टेज ड्रामा किया जा रहा है, यह वायरल वीडियो दिल्ली आईएसबीटी से भिंड आने वाली बस का 24 जुलाई का बताया जा रहा है।

read more:  HUDCO Share Price: PSU स्टॉक में तगड़ी गिरावट के बाद बड़ी हलचल!, अब इस खबर से आ सकता है बड़ा बदलाव

 ⁠

जिला अध्यक्ष पद से हटाने का एक लेटर जारी

इस वीडियो की चर्चा भिंड जिले के राजनीतिक गलियारों में जोरों पर है, कोई कह रहा है कि सत्ता का नशा है कुछ भी कर सकते हैं, तो कोई कह रहा है कि सरकार उनकी है इसलिए वह जो चाहे वह करें। तो वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने उन्हें पद से हटाने का एक लेटर जारी कर दिया है।

read more:  मैरियट इंटरनेशनल के सहयोग से सिंगापुर में होटल खोलेगी रिज़ॉर्ट वर्ल्ड सेंटोसा

वायरल वीडियो से धूमिल हुई पार्टी की छबि

उस लेटर में हवाला दिया गया है कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह कुशवाहा को पद से इसलिए हटाया जाता है कि उनका सार्वजनिक स्थल पर शराब के नशे में धुत्त होने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह बस के ऊपर पेशाब कर रहे हैं, इस वायरल वीडियो से भारतीय जनता पार्टी की छबि धूमिल हुई है। यह एक अशोभनीय कृत्य है इसलिए विक्रांत सिंह कुशवाहा युवा नेता भारतीय जनता पार्टी को पद से हटाया जाता है।

read more: इजराइल ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राहत सहायता सामग्री गाजा ले जा रहे जहाज को रोका

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता कृष्ण पुरोहित ने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का यह आचरण ठीक नहीं है। सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है और वह उस अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।

read more:  वीआईपी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीदेगा मल्टीपल्स इक्विटी का गठजोड़, सीसीआई से मंजूरी मांगी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com