#SarkaronIBC24: देश भर में होली का जश्न शुरू, जुमे के दिन पड़ी होली ने बढ़ाया प्रशासन का सिरदर्द

Holi celebrations : यूपी से लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसे विशेष एहतियात बरते जा रही है... प्रशासन की इसे लेकर क्या है तैयारी और इस पर आखिर क्यों गरमा रही है सियासत.. देखिए ये रिपोर्ट..

#SarkaronIBC24: देश भर में होली का जश्न शुरू, जुमे के दिन पड़ी होली ने बढ़ाया प्रशासन का सिरदर्द

#SarkaronIBC24,

Modified Date: March 13, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: March 13, 2025 12:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • देश भर में होली का जश्न शुरू
  • होली पिछली कई होलियों से अलग

रायपुर: #SarkaronIBC24, यूं तो होली का पर्व हर साल आता है.. लेकिन इस बार की होली पिछली कई होलियों से अलग होने जा रही है… वजह है इसका जुमे के दिन पड़ना..यूपी से लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसे विशेष एहतियात बरते जा रही है… प्रशासन की इसे लेकर क्या है तैयारी और इस पर आखिर क्यों गरमा रही है सियासत.. देखिए ये रिपोर्ट..

देश भर में होली का जश्न शुरू हो गया है..लोग बाजार में रंग-गुलाल और मिठाई की खरीदारी में व्यस्त हैं… तो यूपी में शासन-प्रशासन खास तैयारियों में जुटा है…होली से पहले विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं…अब जरा इन तस्वीरों को देखिये कैसे मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढंक दिया गया है…10 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है.. पूरी कोशिश है कि 14 मार्च को पड़ने वाली होली के दिन रंग में भंग ना पड़े.. किसी तरह के साम्प्रदायिक तनाव से बचा जाए.. वजह साफ है 64 साल बाद होली का त्यौहार रमजान के जुमे के दिन पड़ना..

read more: Pakistan Train Hijack News: पूरा हुआ हाईजैक ट्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन.. मुक्त कराये गए 350 से ज्यादा बंधक, 33 अपहरणकर्ता भी ढेर

 ⁠

अनुज चौधरी, सीओ, संभल ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें और अगर निकले तो कोई रंग-गुलाल लगा दे तो उसका बुरा नहीं माने।

होली पर एक तरफ जहां प्रशासन साम्प्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहा है.. वहीं इस पर सियासत भी खूब हो रही है.. दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के शांति समिति की बैठक में जुम्मे की नमाज के लिए डेढ़ घंटे के होली ब्रेक की मांग कर दी.. जिस पर वो निशाने पर आ गई..

दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर बवाल मचा तो अंजुम आरा ने इसके लिए माफी मांगी…

read more: Indian Model Hot Sexy Video : कैमरे के सामने मॉडल ने गिराया साड़ी का पल्लू, सेक्सी लुक देख सोशल मीडिया में मची सनसनी

अंजुम आरा, मेयर, दरभंगा, यूपी ने कहा मैंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है और सुबह से ही मेरा पास हर तरह के आदमी आ रहे हैं मुझे कोई बांग्लादेशी कह रहा है कोई देश द्रोही कह रहा है तो मैं मीडियाकर्मी भाइयों से कहना चाहती हूं की मेरे बारे में जांच करा लीजिए.. कोई सबूत मिलता है तो कार्रवाई किजिए।

होली को लेकर मध्यप्रदेश में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है.. महू में टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान भड़की हिंसा के चलते पुलिस मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर सौहार्द और भाईचारे का संदेश दे रही है…

छत्तीसगढ़ में भी होली को चलते छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड में बड़ा फैसला लिया है.. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया है…

डॉ सलीम राज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने कहा कि जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे नहीं होगी। बल्कि मस्जिदों में नमाज दोपहर 2 से 3 बजे तक होगी। आपसी भाईचारे बना रहे इसलिए निर्णय लिया गया। वक्फ बोर्ड का आदेश मुतवल्ली को भेज दिया गया है।

कहते हैं होली के रंग में सारे बैर, मनमुटाव और नाराजगी घुलमिल जाती है.. जुमे की नमाज को लेकर जारी तरकार के बीच सामुदायिक सौहार्द की ऐसी ही आशा समाज के सभी वर्गों की ओर से की जा रही है..

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com