खौफनाक साजिश ! यूपी के शख्स ने छत्तीसगढ़ ले जाकर की पत्नी की हत्या, एमपी में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

husband killed wife: मुजफ्फरनगर यूपी के रहने वाले युवक ने सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शहडोल के जीआरपी थाने में खुद ही दर्ज कराई थी।

खौफनाक साजिश ! यूपी के शख्स ने छत्तीसगढ़ ले जाकर की पत्नी की हत्या, एमपी में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
Modified Date: February 26, 2025 / 09:18 pm IST
Published Date: February 26, 2025 9:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ ही पत्नी का शव बरामद
  • पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक कर पेट्रोल डालकर जलाया

अंबिकापुर: husband killed wife, वह अपनी पत्नी के शक की बीमारी से परेशान था.. उसकी पत्नी को शक था कि उसका किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच में विवाद हुआ करता था, फिर पति ने एक ऐसी प्लानिंग बनाई जिसे सुलझाने में पुलिस और जीआरपी दोनों ही पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले का जब खुलासा हुआ तो पता चला कि मुजफ्फरनगर यूपी के रहने वाले युवक ने सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शहडोल के जीआरपी थाने में खुद ही दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ ही पत्नी के शव को भी बरामद कर लिया है।

दरअसल, मुजफ्फरनगर के रहने वाले अमरीश निषाद ने 14 फरवरी को शहडोल के जीआरपी थाने में अपनी पत्नी मोनी निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहा था, तभी शहडोल स्टेशन पर उसकी पत्नी स्टेशन पर उतरी और कहीं लापता हो गई। जीआरपी पुलिस को इस मामले में संदेह नजर आया क्योंकि जो बयान युवक दे रहा था वह हालात से मेल नहीं खा रहे थे।

read more: तीन चार साल और खेल सकता है कोहली, तोड़ सकता है सचिन का सौ शतक का रिकॉर्ड : जाफर

 ⁠

पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक कर पेट्रोल डालकर जलाया

husband killed wife, ऐसे में जीआरपी पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक कर पेट्रोल डालकर जला दिया है। घटना का कारण यह रहा कि उसकी पत्नी उस पर शक करती थी की उसका किसी अन्य महिला से संबंध है।

ऐसे में 11 फरवरी घटना दिनांक को जब वह ट्रेन से अपने घर मुजफ्फरनगर जा रहा था, तब उसका विवाद पत्नी के साथ बेलगहना स्टेशन पर ही हो गया। स्टेशन पर हुए विवाद के बाद ही आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। आरोपी कुछ समय पहले तक सूरजपुर और सरगुजा जिले के अलग-अलग इलाकों में काम कर चुका था। ऐसे में उसे इस इलाके की भौगोलिक स्थिति का आकलन था।

read more:  Naxalite Surrender In Bijapur: दो खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इस वजह से लिया मुख्यधरा में लौटने का फैसला

पत्नी के गुमशुदा होने की कहानी गढ़ी

उसने अपनी पत्नी को बस से पहले अंबिकापुर लाया, फिर अंबिकापुर से लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर इलाके में ले गया और यहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी युवक एक दुकान गया और वहां से पेट्रोल लेकर आया और फिर उसने पेट्रोल डालकर पत्नी के शव को जला दिया।

अधजली अवस्था में शव को छोड़कर वह पहले अपने घर गया और फिर पत्नी के गुमशुदा होने की कहानी गढ़ी। फिर अपने साले के साथ ही जाकर अपनी ही पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट शहडोल जीआरपी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही महिला का शव भी बरामद कर लिया है। लखनपुर पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज करने के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com