IND vs PAK Asia Cup 2025: रद्द हो जाएगा एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच! क्या हो सकता है विरोध का परिणाम…जानें

IND vs PAK Asia Cup 2025: आगामी 8 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होना है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है। इसके बाद से ही पाकिस्तान वाले मैच के बायकॉट की मांग की जा रही है।

IND vs PAK Asia Cup 2025: रद्द हो जाएगा एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच! क्या हो सकता है विरोध का परिणाम…जानें

IND vs PAK Asia Cup 2025, image source: file image

Modified Date: August 7, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: August 7, 2025 6:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एशिया कप में रद्द नहीं हो सकता IND-PAK का मैच
  • विरोध के बावजूद होगी बड़ी टक्कर
  • एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: IND vs PAK Asia Cup 2025, आगामी 8 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होना है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है। इसके बाद से ही पाकिस्तान वाले मैच के बायकॉट की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले में भारत सरकार और बीसीसीआई दोनों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत-पाकिस्तान का मैच किसी भी हाल में रद्द नहीं हो सकता है। आखिर इसकी वजह क्या है तो आइए हम बताते हैं।

जानें क्यों नहीं रद्द हो सकता मैच

दरअसल, अमीरात क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सुभान अहमद ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, ”जब एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में खेलने का फैसला लिया जाता है तो संबंधित सरकारों से अनुमति पहले ही ले ली जाती है। ऐसा इस बार भी हुआ है और इसी के बाद शेड्यूल जारी किया गया है। हमें उम्मीद है कि WCL जैसी स्थिति यहां नहीं बनेगी।” वहीं अमीरात क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, ‘हम कोई गारंटी नहीं दे सकते, लेकिन एशिया कप जैसे टूर्नामेंट की तुलना किसी निजी इवेंट से करना उचित नहीं है।’

आपको बात दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव के कारण कुछ भारतीय फैंस का कहना है कि ‘मेन इन ब्लू’ को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए। ऐसा ही कुछ भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में किया था, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से ही मना कर दिया था। जिसमें धवन, युवी और भज्जी के नाम शामिल हैं।

 ⁠

भारत की मेजबानी में हो रहा एशिया कप

IND vs PAK Asia Cup 2025, जान लें कि 8 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन सारे मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में मेजबान यूएई के खिलाफ खेला जाएगा और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टक्कर 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में हुए T20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच देखा गया था। अब एक बार फिर वही रोमांच दुबई में देखने को मिल सकता है।

एक दो नहीं पूरे तीन बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान की टक्कर

इस साल का एशिया कप और भी दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल तक पहुंचते हैं तो फैंस को इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच तीन मुकाबले तक देखने को मिल सकते हैं। पहला मैच ग्रुप स्टेज में, दूसरा सुपर 4 में और तीसरा फाइनल में टक्कर होने की संभावना है।

read more:  Sagar News: बिना डिग्री के इलाज करता था ये फर्जी डॉक्टर, आरोग्य मेडिकल की आड़ में चल रहा था अस्पताल, अब स्वास्थ्य विभाग ने दिए कार्रवाई के निर्देश 

read more: Raipur News: कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज, कांग्रेस नेता ने दी टोल प्लाजा उखाड़ फेंकने की चेतावनी 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com