Indian Railway Viral Video: 34 साल की महिला का बड़ा कांड! रेलवे पटरी पर दौड़ाई कार, बदला गया कई ट्रेनों का रूट

Indian Railway Viral Video: उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब एक उत्तर प्रदेश की 34 साल की महिला ने अपनी कार (Kia Sonet) को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Modified Date: June 26, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: June 26, 2025 10:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला की SUV को रेलवे ट्रैक पर तेजी से चलते हुए वीडियो
  • बदला गया 15 ट्रेनों का रूट

Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रेलवे पटरी पर कार दौड़ाते हुए नजर आयी है। यह वीडियो तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले का बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि यहां उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब एक उत्तर प्रदेश की 34 साल की महिला ने अपनी कार (Kia Sonet) को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह हैरान कर देने वाली घटना शंकरपल्ली स्टेशन के पास की बताई जा रही है।

woman run a car on the railway track, वायरल वीडियो में महिला की SUV को रेलवे ट्रैक पर तेजी से चलते हुए देखा जा रहा है। रेलवे कर्मचारी, स्थानीय लोग और पुलिस महिला को कार से निकालने की कोशिश करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जब भीड़ ने महिला को बाहर निकाल कर हाथ बांधे तो वह चिल्लाते हुए हाथ खोलने के लिए कहती है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, “करीब 20 लोगों की मदद से महिला को कार से बाहर निकाला गया। वह बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही थी और काफी आक्रामक थी।”

 ⁠

वहीं रेलवे पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं लग रही है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह हाल ही में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी और उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या का प्रयास था जिसे वह हत्या का रूप देना चाहती थी।”

woman run a car on the railway track, बदला गया ट्रेनों का रूट

बड़ी बात यह है कि महिला के इस कांड के बाद 10 से 15 ट्रेनों के संचालन पर भी इसका असर पड़ा है। कई गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं, उनमें बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस भी शामिल है। इन ट्रेनों को सुरक्षा के चलते डायवर्ट किया गया। रेलवे ट्रैक को कुछ समय के लिए पूरी तरह से बंद करना पड़ा। फिलहाल महिला को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

read more: Jharkhand Crime News: मौसी के घर घुमने गई थी विधवा महिला, वापस लौटते समय दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार, अब पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

read more:  Jabalpur High Court News: थाना प्रभारी लगाएंगे 1000 फलदार पेड़, इस एक गलती पर हाईकोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com