Jammu Kashmir Alert News: OGW को छुड़ाने की साजिश? जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का खतरा, घाटी में अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का खतरा...Jammu Kashmir Alert News: Conspiracy to free OGW? Threat of terrorist attack on Jammu

Jammu Kashmir Alert News: OGW को छुड़ाने की साजिश? जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का खतरा, घाटी में अलर्ट जारी

Jammu Kashmir Alert News | Image Source | IBC24

Modified Date: May 5, 2025 / 10:06 am IST
Published Date: May 5, 2025 10:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर- जेलों में हमले की आशंका जताई गई
  • हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है
  • सभी जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

श्रीनगर/जम्मू: Jammu Kashmir Alert News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने जेल परिसरों पर संभावित आतंकी हमले की आशंका जताई है जिसके बाद पूरे केंद्रशासित प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी जेल अधीक्षकों और स्थानीय पुलिस को चौकसी बढ़ाने और निगरानी तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: India-Japan Defence Talks: भारत-जापान की रणनीतिक दोस्ती को नई उड़ान, राजनाथ-नकातानी की हाई-लेवल बैठक आज

Jammu Kashmir Alert News: सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकियों या उनके मददगारों (OGWs – Over Ground Workers) द्वारा जेल परिसरों को निशाना बनाया जा सकता है। वर्तमान में प्रदेश की विभिन्न जेलों में कई ओवर ग्राउंड वर्कर बंद हैं जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं या उन्हें समर्थन दे रहे थे। आतंकी संगठनों का मकसद हो सकता है OGWs को भगाना या जेल के भीतर अराजकता फैलाना जिसे देखते हुए केंद्रीय और राज्य एजेंसियां किसी भी साजिश को विफल करने के लिए सतर्क हो गई हैं।

 ⁠

Read More: T20 World Cup 2026: देश के क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया कप्तान.. अब ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा टी-20 विश्वकप में टीम की कमान

Jammu Kashmir Alert News: जेलों में CCTV निगरानी सर्च ऑपरेशन्स और बाहरी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जेल परिसर के बाहर और आसपास सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के सभी मानकों को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया गया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।