Anganwadi Worker Salary News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय में होगी बढ़ोत्तरी? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बड़ा खुलासा

Anganwadi Worker Salary News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय में होगी बढ़ोत्तरी? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बड़ा खुलासा

Anganwadi Worker Salary News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय में होगी बढ़ोत्तरी? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बड़ा खुलासा

Anganwadi Worker Salary News/Image Source: IBC24

Modified Date: December 13, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: December 13, 2025 4:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बड़ा खुलासा
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में जल्द बढ़ोतरी
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

रायपुर: Anganwadi Worker Salary News: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।

IBC24 मंच से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जवाब ( Minister Laxmi Rajwade EXCLUSIVE)

Anganwadi Worker Salary News: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहते हैं। उनकी मुख्य मांग है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए। मंत्री ने कहा कि उनकी मांग वाकई लगातार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से उठती रही है। वेतन बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा भी जारी है। उन्होंने कहा कि हमारे ओर से भी भारत सरकार को वेतन बढ़ाने के लिए पत्र भेजा गया है और इस विषय पर लगातार वार्ता चल रही है।

 ⁠

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में जल्द बढ़ोतरी? (Chhattisgarh Anganwadi Workers)

Anganwadi Worker Salary News: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खासकर गांव से जुड़ी महिलाएं, अक्सर अन्य विभागों के कार्यों में भी लगा दी जाती हैं। उनका यह भी सुझाव है कि उन्हें केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में ही रखा जाए, ताकि वे बच्चों की पूरी देखभाल और पोषण पर ध्यान दे सकें। लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि आज ही उन्होंने फाइल साइन करके यह सुनिश्चित किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य विभागों के कार्यों में न लगाया जाए और वे केवल बच्चों और महिलाओं की देखभाल का काम करें।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।