Shahid Afridi Event Controversy: शाहिद अफरीदी का स्वागत कर बुरी फंसी केरल कम्यूनिटी, आयोजकों ने मांगी माफी, कहा-‘हमने नहीं बुलाया’
Shahid Afridi Event Controversy: शाहिद अफरीदी का स्वागत कर बुरी फंसी केरल कम्यूनिटी, आयोजकों ने मांगी माफी, कहा-'हमने नहीं बुलाया'
Shahid Afridi Event Controversy/ Image Credit: X Handle
- दुबई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल शाहिद अफरीदी के स्वागत को लेकर मचा बवाल।
- आयोजकों ने माफी मांगते हुए सफाई दी।
- कहा- हमनें नहीं बुलाया था।
नई दिल्ली। Shahid Afridi Event Controversy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान एसोसिएशन दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां केरल समुदाय के कुछ सदस्यों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोक ‘बूम बूम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद बहुत से लोगों ने इस पर नाराजगी जताई थी। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजकों नें माफी मांगी है।
उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, यह कार्यक्रम कोचीन यूनिवर्सिटी बी.टेक एलुमनाई एसोसिएशन (CUBAA) द्वारा आयोजित किया गया था। शाहिद अफरीदी और उमर गुल को उन्होंने आमंत्रित नहीं किया था। अफरीदी और गुल कार्यक्रम के अंत में अचानक मंच पर पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह हमारी मंशा नहीं थी कि किसी को भी अपमानित महसूस हो। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने CUBAA की आलोचना करते हुए कहा कि, अफरीदी ने हाल ही में पहलगाम को शर्मनाक बताया तो दूसरे ने कहा कि, ऐसे शख्स का स्वागत किया जा रहा है जो हमारे मुल्क के खिलाफ बयानबाजी करता है।
Shahid Afridi Event Controversy: बता दें कि, शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इन बयानों से पूरा भारत गुस्से में था और भारतीयों के बीच अफरीदी को लेकर जबरदस्त नाराजगी देखी गई थी। वहीं अब उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने पर केरल समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया था, जिसके बाद लोगों ने खूब नाराजगी जताई थी। वहीं इस नाराजगी का मुख्य कारण सिर्फ अफरीदी की मौजूदगी के साथ-साथ अफरीदी के वो पुराने बयान हैं जिनमें उन्होंने भारत की सेना पर निशाना साधा था।

Facebook



