Ladli behna yojana 25th installment

Ladli behna yojana 25th installment: लाड़ली बहनों को कल मिलेगी 25वीं किस्त की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी होगी ट्रांसफर

Ladli behna yojana 25th installment: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर के बरगी से प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे

Ladli behna yojana 25th installment: लाड़ली बहनों को कल मिलेगी 25वीं किस्त की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी होगी ट्रांसफर

Ladli behna yojana 25th installment

Modified Date: June 15, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: June 15, 2025 10:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि
  • बरगी से लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी करेंगे CM
  • 27 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 39.4 करोड़ रुपये की राशि

जबलपुर:  Ladli behna yojana 25th installment, एमपी के CM डॉ मोहन यादव कल जबलपुर से लाड़ली बहनों को सौगात देंगे। सीएम बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहीं से लाड़ली बहनों के लिए 25वीं किश्त की राशि जारी करेंगे।

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर के बरगी से लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी एक साथ सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी। यह कार्यक्रम पहले 13 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

read more:  बिहार अनुसूचित जाति आयोग ने आंबेडकर के कथित अनादर पर लालू प्रसाद को नोटिस दिया

लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर के बरगी से प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम पहले 13 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। यह लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त होगी।

Ladli behna yojana 25th installment, वहीं इस बार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि 27 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 39.4 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य मंत्री हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभ वितरण करेंगे, साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा।

read more:  पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहा; चार लोगों की मौत, 18 घायल

बता दें लाड़ली बहना योजना के पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी। जिसके बाद से अब तक प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत करीब 1.27 करोड़ बहनों के खातों में अप्रैल 2025 तक 35 हजार 329 करोड़ रुपए की राशि जारी कर चुके हैं।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।