Ladli behna yojana 25th installment: लाड़ली बहनों को कल मिलेगी 25वीं किस्त की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी होगी ट्रांसफर

Ladli behna yojana 25th installment: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर के बरगी से प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 10:26 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 10:25 pm IST
Ladli behna yojana 25th installment: लाड़ली बहनों को कल मिलेगी 25वीं किस्त की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी होगी ट्रांसफर
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि
  • बरगी से लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी करेंगे CM
  • 27 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 39.4 करोड़ रुपये की राशि

जबलपुर:  Ladli behna yojana 25th installment, एमपी के CM डॉ मोहन यादव कल जबलपुर से लाड़ली बहनों को सौगात देंगे। सीएम बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहीं से लाड़ली बहनों के लिए 25वीं किश्त की राशि जारी करेंगे।

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर के बरगी से लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी एक साथ सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी। यह कार्यक्रम पहले 13 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

read more:  बिहार अनुसूचित जाति आयोग ने आंबेडकर के कथित अनादर पर लालू प्रसाद को नोटिस दिया

लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर के बरगी से प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम पहले 13 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। यह लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त होगी।

Ladli behna yojana 25th installment, वहीं इस बार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि 27 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 39.4 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य मंत्री हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभ वितरण करेंगे, साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा।

read more:  पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहा; चार लोगों की मौत, 18 घायल

बता दें लाड़ली बहना योजना के पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी। जिसके बाद से अब तक प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत करीब 1.27 करोड़ बहनों के खातों में अप्रैल 2025 तक 35 हजार 329 करोड़ रुपए की राशि जारी कर चुके हैं।

लाड़ली बहना योजना की 25वीं किश्त कब जारी की जाएगी?

उत्तर: लाड़ली बहना योजना की 25वीं किश्त सोमवार, 17 जून 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा से जारी की जाएगी।

इस बार योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी राशि ट्रांसफर की जाएगी?

उत्तर: मुख्यमंत्री एक साथ निम्नलिखित योजनाओं की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे: लाड़ली बहना योजना: 1,551.44 करोड़ रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 341 करोड़ रुपये (56.68 लाख हितग्राहियों को) गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना: 39.4 करोड़ रुपये (27 लाख से अधिक बहनों को)

लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को कितनी राशि मिलती है?

उत्तर: इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह ₹1,250 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

अब तक इस योजना के तहत कितनी राशि वितरित की जा चुकी है?

उत्तर: जून 2023 से अप्रैल 2025 तक मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगभग ₹35,329 करोड़ रुपये की राशि 1.27 करोड़ बहनों को ट्रांसफर की जा चुकी है।

इस कार्यक्रम का पहले क्या शेड्यूल था और उसे क्यों बदला गया?

उत्तर: यह कार्यक्रम पहले 13 जून 2025 को प्रस्तावित था, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण इसे स्थगित कर 17 जून 2025 को किया गया।