Lakshmi Narasimha Temple Incident: श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा! चंदनोत्सव के दौरान गिरी दीवार, 7 की मौत, 2 घायल
श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा...Lakshmi Narasimha Temple Incident: Major accident in Sri Varaha Lakshmi Narasimha
Lakshmi Narasimha Temple Incident | Image Source | ANI
- विशाखापत्तनम: चंदनोत्सव के दौरान गिरी दीवार,
- श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की घटना,
- घटना में 7 लोगों की मौत, 2 लोग घायल,
विशाखापत्तनम: Lakshmi Narasimha Temple Incident आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में सोमवार देर रात चंदनोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 2:30 बजे मंदिर परिसर की एक दीवार गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH आंध्र प्रदेश: SDRF के एक जवान ने बताया, “घटना रात करीब 2:30 बजे हई थी। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है…घटना की सूचना मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंचे…” https://t.co/BIKfEk3Uzb pic.twitter.com/XKo5rZ8WPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
Read More : PM Awas in Raigarh: पीएम आवास योजना में रायगढ़ का जलवा, 14,541 मकानों के साथ बना प्रदेश में अव्वल
Lakshmi Narasimha Temple Incident घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) और एपीएसडीआरएफ (APSDRF) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। राहत कार्य अभी भी जारी है। एसडीआरएफ (SDRF) के एक जवान ने बताया, “हमें रात करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि मंदिर परिसर में दीवार गिर गई है। हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अब तक 7 शव निकाले जा चुके हैं और दो घायलों को सुरक्षित अस्पताल भेजा गया है।”
Lakshmi Narasimha Temple Incident बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब चंदनोत्सव उत्सव के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्रित थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Facebook



