CG News: नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा भूपेश बघेल को किसने किनारे किया? बयान देने में न किसी को सोचना न समझना |

CG News: नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा भूपेश बघेल को किसने किनारे किया? बयान देने में न किसी को सोचना न समझना

charandas Mahant statement on TS singhdeo; चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने के बयान पर कहा है कि अम्बिकापुर में मैंने तो ऐसा नहीं कहा है, मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करना चाहते हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date: February 4, 2025 / 10:37 PM IST
,
Published Date: February 4, 2025 10:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूरे प्रदेश में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव होगा; महंत
  • पूर्व विधायक विनय जायसवाल पर हमले की निंदा
  • उद्योग मंत्री लखन देवांगन के आरोपों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी

मनेन्द्रगढ़: charandas Mahant statement on TS singhdeo; , नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने के बयान पर कहा है कि अम्बिकापुर में मैंने तो ऐसा नहीं कहा है, मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करना चाहते हैं। पूरे प्रदेश में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव होगा पहले भी सबका फेस था । अम्बिकापुर सिंहदेव का क्षेत्र है उनके क्षेत्र में उनको उत्साहित नहीं करूँगा तो क्या उनको कहूंगा कि उनके नेतृत्व में चुनाव हार गए इसलिए चुनाव नहीं लड़ाएंगे।

read more:  पंत ने बल्लेबाजी, राहुल ने विकेटकीपिंग का किया अभ्यास, लेकिन कौन होगा गंभीर की पसंद?

किरण सिंहदेव के बयान पर पलटवार

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “भूपेश बघेल को किसने किनारे किया? बयान देने में न किसी को सोचना है, न समझना है। मुँह में माइक आते ही उल्टे-सीधे बयान देने लगते हैं।”

बता दें कि जगदलपुर में BJP प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने महंत के बयान पर कहाकि TS सिंह देव के नेतृत्व की बात चरणदास महंत कह रहे हैं, TS सिंह देव को अपना एक विभाग भी छोड़ना पड़ा था, कांग्रेस में आपस में खींचतान सिद्ध हो रहा है और अब यह जनता के सामने भी आ गया है।

उन्होंने राज्य के उद्योग मंत्री लखन देवांगन के आरोपों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। महंत ने कहा, “मेरा कोरबा में कौन सा घर है, बता दें। इतने सालों में किसी ने हम पर कोई आरोप नहीं लगाया। अगर कोई आरोप लगाए, तो उसे 5 जूते मार सकते हैं। जो लोग एक साल से भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं, उन्हें अब बुरा लग रहा है। कोरबा में कोयला, डीजल, रेत और पानी से पैसा आता है।”

read more:  Korba Crime News: पलक झपकते ही पार कर देते थे खड़ी मोटरसाइकिल.. पुलिस ने किया पूरे गिरोह का भंडाफोड़, 8 शातिर चोर गिरफ्तार

पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर बोले महंत

पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कुंभ में मरने पर मोक्ष मिलने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महंत ने कहा, “मैं धर्म के मामले में कभी किसी की आलोचना नहीं करता।” उन्होंने आगे कहा, “चिरमिरी भी आए थे, लेकिन क्या कहकर गए थे? कितने लाख रुपये में आए और सिर्फ 5100 रुपये की रसीद दी। ऐसे लोगों के बारे में मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?”

पूर्व विधायक विनय जायसवाल पर हमले की निंदा

पूर्व विधायक विनय जायसवाल के साथ हुई घटना को लेकर महंत ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन यदि ऐसा हुआ है, तो यह गलत है। उन्होंने कहा, “हर किसी को चुनाव लड़ने और अपनी बात रखने का अधिकार है। इस पर नाराजगी दिखाना गलत है।”

read more: Kawasi Lakhma Judicial Custody: कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ी.. 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

IBC24 के कार्यक्रम में हंगामे पर कांग्रेस का भाजपा पर आरोप

IBC24 के एक कार्यक्रम में हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर रही है और लगातार विपक्ष पर अनर्गल आरोप लगा रही है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform: